Latest news

लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में बैंकर्स,ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन ने आंदोलन का किया आव्हान

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 समय के पहले सेवानिवृत्ति समेत कई मामलों को लेकर नाराजगी

बिलासपुर। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन के महासचिव रूपम रॉय की अध्यक्षता में मुंबई में विशेष कार्य समिति की बैठक की गई। जिसमें बैंकर्स की लंबित मांगों पर भारतीय बैंक संघ व सरकार की चुप्पी के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से विरोध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आइबोक छत्तीसगढ़ के राज्य सचिव वाय गोपालकृष्ण शामिल होकर केंद्रीय कार्य समिति के प्रत्येक निर्देश को छत्तीसगढ़ मे शत प्रतिशत सफल बनाने की बात कही।

सचिव वाय गोपालकृष्ण ने बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंकों में स्टॉफ की अत्यंत ही कमी है। केंद्रीय सरकार के पास लंबित पांच दिवसीय बैंकिग सप्ताह। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति बढ़ती दुर्व्यवहार की घटनाएं। एनपीएस के बदले डिफाइंड पेंशन स्कीम। डीएफएस द्वारा समयपूर्व सेवानिवृत्त करने हेतु कार्यक्षमता आकलन का विरोध। संविधान की धारा 19(1)स के विपरीत डीएफएस द्वारा अनुचित श्रम प्रथाओं का विरोध। बैंकों के बोर्ड में कर्मकार निदेशक व गैर कार्यरत निदेशक के रिक्त पदों पर अतिशीघ्र भर्ती जैसी मांगों को लेकर पूरे देश में बैंक अधिकारियों द्वारा चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आइबोक छत्तीसगढ़ के सहायक महासचिव गजानन राठौड़ ने बताया कि आइबोक केंद्रीय व राज्य ईकाई में लिए गए प्रत्येक विरोध प्रदर्शन का बिलासपुर संभाग में शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए अतिशीघ्र बैठक कर विरोध कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।