Latest news

छत्तीसगढ़िया संस्कृति का कोई तोड़ नहीं त्रिलोक

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

00 ग्राम लोफंदी में गौरा- गौरी पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित

बिलासपुर।छत्तीसगढ़िया संस्कृति बेजोड़ और बेमिसाल है, छत्तीसगढ़ के संस्कृति सभ्यता संस्कार का कोई तोड़ नहीं है, गौरा- गौरी पूजन सिर्फ आदिवासी समाज नहीं सर्व समाज का आयोजन है, इसीलिए सर्व समाज के लोग इसमें सम्मिलित होते हैं ,यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में आयोजित सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में आयोजित गौरा- गौरी पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने व्यक्त किया, इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा त्रिलोक चंद्र श्रीवास का आतिशबाजी एवं पुष्पहार, एवं कीर्तन दल के अगवानी द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रवण देवांगन, कौशल श्रीवास्तव, तारकेश्वर पटेल ,रवि निर्मलकर मोहन जायसवाल भी उपस्थित थे, कार्यक्रम में हर्ष कश्यप पार्थ कुमार पुनाराम ध्रुव पवन कुमार मुकेश पटेल श्यामंता श्रीवास सहित हजारों ग्राम वासी उपस्थित थेll

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।