Latest news

सतगुरु नानक प्रागटया मिटी धून्द जाग चानन होया….

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 प्रकाश पूरब बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धन धन साहेब श्री गुरुनानक देव जी महाराज जी का 555 वाँ प्रकाश पूरब बड़ी धूमधाम से सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा में मनाया जा रहा है ।
जिसमे विशेष रूप से भाई साहब भाई जसपाल सिंह जी ( दिल्ली वाले ) , भाई गुरुदेव सिंह जी ( हाज़िरी रागी जत्था दरबार साहेब ) , भाई महिपाल सिंह जी ( हेड ग्रंथि , गोंडपारा ) , भाई शरनजीत सिंह जी ( हज़ूरी रागी गुरुद्वारा गोंडपाड़ा) , द्वारा कीर्तन कर सिख संगत को निहाल करेंगे ।
13 नवंबर को श्री गुरुद्वारा दयालबंद से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जिसमे बिलासपुर के समूह नानक नाम लेवा संगत ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया विशेष आकर्षण श्री गुरुद्वारा करतारपुर गुरुद्वारे की झांकी सजाई गई जो सभी बिलासपुर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा ,बच्चो द्वारा गतका का प्रदर्शन किया गया ।
आज सेंट्रल गुरुद्वारे में विशेष दीवान सुबह 9:30 से सजाया जाएगा जिसकी समाप्ति दोपहर 2 बजे होगी तत्पश्चात गुरु घर का अटुट लंगर बरताया जाएगा ।
शाम 7 बजे से रात 12:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमे पंथ के महान कीर्तनियों द्वारा कीर्तन राही संगता को निहाल करेंगे ।
नोट – सिम्स हॉस्पिटल रोड पे वेले पार्किंग की विशेष व्यवस्था रखी गई है जिसमे चार पहिया वाहनों की पार्किंग किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा न्यास ट्रस्ट के मेम्बर व अन्य बड़े ही उत्साह के साथ लगे है जिसमे विशेष तौर डिम्पल सिंह,गुरप्रीत सिंह,परमजीत सिंह
बंटी लोगानी,नरेंद्र सिंह लूथरा,गुरप्रीत सिंह,तरुण सिंह बॉबी छाबड़ा मनप्रीत सिंहसाहिल सिंहसुरजीत सिंह सलूजाप्रतीक सलूजाचंचल सलूजा , प्फलदीप दुआ आदि लगे हुए हैं।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।