00 अंडर 14 एलिट गुरु इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर ने अपना दूसरा मैच कांकेर के मैदान में रायपुर ब्लू के मध्य खेलने उतरी।
बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
और रायपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 53.5 ओवर में 132 रन बनाकर आउट हो गई।
रायपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शौर्य जायसवाल 49 रन , वेदांत सिंह 26 रन और अनमोल ने 18 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशुतोष अवस्थी 3 विकेट और प्रिंस पटेल ने 2 विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात् बिलासपुर ने पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल ख़त्म होते तक 41 ओवर में 4 विकेट खोकर 83 रन बना लिए है।
और बढ़त बनाने के लिए अभी 49 रन और बनाने है।
बिलासपुर की ओर से प्रिंस पटेल 33 रन यश शर्मा ने 28 रन और अभिनव यादव नाबाद 14 रन पर खेल रहा है।
रायपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए आरुष जासवानी ने 2 विकेट और वेदांत सिंह ने 1 विकेट प्राप्त किए।
कल दिनांक 10 नवंबर को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।
मैच के निर्णायक कौशल वर्मा और बलदेव सिंह रंधावा, स्कोरर मोहम्मद ज़ाकिर और ऑब्जर्वर कमल घोष है और बिलासपुर टीम में कोच ओ पी यादव है।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।