Latest news

स्वास्थ शिविर में पेंशनरों की अपोलो ने की निःशुल्क जांच, 120 से अधिक पेंशनरों ने उठाया लाभ

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर।जीवन हमें कई सबक सिखाता है, लेकिन किसी बड़े की मदद से ये सबक बहुत आसान हो जाते हैं!” – अरनब एस राहा (यूनिट हेड अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर)

“एक अच्छी पहल” –  जानकी प्रसाद शुक्ला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ एवम् अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज अपोलो सिटी सेंटर में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप एवं स्वस्थ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि लॉयंस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष शैलेश बाजपेई ने फीता काटकर निःशुल्क जांच शिविर काउंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री जानकी प्रसाद शुक्ला ने इसे एक अच्छी पहल बताया।

कैंप में अपोलो के हेल्थ चेक विभाग के फिजिशियन डॉ. मंदार गोकते, स्पाइन एवम् आर्थो विभाग के डॉ. आशीष जयसवाल एवम् डॉ. संकेत ठाकरे निःशुल्क परामर्श के  लिए उपलब्ध रहे, निःशुल्क परामर्श के अलावा शिविर में निशुल्क जांच, फिजियोथेरेपी परामर्श एवम् आंखों की जाँच की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई।

“प्रिवेंशन इज ऑलवेज बैटर देन क्योर” डॉ. मंदार ने बताया कि ये प्रिवेंटिव हेल्थ केयर का दौर हैं, हमें साल में एक बार हेल्थ चेकअप जरूर कराना चाहिए।

“बॉडी अलार्मस को इग्नोर करना पड़ सकता हैं भारी”- कम्युनिटी कनेक्ट मैनेजर अपोलो।

इसके अलावा हेल्थ इंश्योरेन्स क्यों हैं जरूरी विषय पर भी जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम के दौरान पेंशनर्स संघ के सेक्रेट्री थवाईत, अपोलो सिटी सेंटर इंचार्ज चंद्रमौली मिश्रा, अपोलो के कम्युनिटी कनेक्ट मैनेजर अजय झाड़े एवम् बड़ी संख्या में अपोलो के कर्मचारी एवम् पेंशनर्स संघ के सदस्य उपस्थिति रहें। वरिष्ठ पेंशनर एवं ख्याति प्राप्त कवि आर एन राजपूत का कविता पाठ सराहनीय रहा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।