
Bilaspur Chhattisgarh बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता जीआर चंद्रा एवं प्रदेश संगठन सचिव रोहित तिवारी ने बताया कि दिनांक 15 जून 2025 को प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ था जिसमें प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केंद्र के समान दो प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए, जुलाई 2019 से समय-समय देय महंगाई भत्ते की लंबित राशि को समायोजन कर जीपीएफ खाते में जमा करने, वेतन भी विसंगती, चार स्तरीय समय वेतनमान, सहायक शिक्षक पर नियुक्त शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समय वेतनमान, सभी अधिकारी कर्मचारी को कैशलेस चिकित्सा सुविधा, मध्य प्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को 300 दिवस का अर्जित अवकाश नगदीकरण, प्रदेश के कार्यभारित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने तथा सेवा सुरक्षा देने संबंधी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 जुलाई 2025 के पूर्व निर्णय नहीं लिए जाने की स्थिति में फेडरेशन द्वारा मोदी की गारंटी लागू करने 16 जुलाई 2025 को सभी ब्लॉक एवं जिला स्तर पर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा
इस संबंध में दिनांक 1 जुलाई 2025 को पुनः प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित कर आंदोलन की सूचना फेडरेशन से संबद्ध संगठनों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम सौपा गया है ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से जीआर चंद्रा, रोहित तिवारी, चंद्रशेखर पांडे, राजेश चटर्जी पंकज पांडे ,बी पी शर्मा,जय साहू ,संतोष वर्मा, योगेश चौरे संजय सिंह ठाकुर, रितु परिहार, कैलाश चौहान, सुनील कौशिक आलोक यादव मनीष ठाकुर पीतांबर पटेल पुक्रम कुर्रे अश्वनी चेलक उमेश मुरलियर पवन कुमार आदि साथी शामिल।