Latest news

छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को बांटे किट

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

Bilaspur Chhattisgarh बिलासपुर। जूनियर नेशनल बेसबॉल प्रतियोगिता जो की गाजियाबाद यूपी में 27 जून से 1 जुलाई तक भारतीय बेसबॉल संघ एवम उत्तर प्रदेश बेसबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। टीम के जाने से पहले आज छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में खिलाड़ियों का किट वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमें अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की अध्यक्ष श्रीमती पलक जायसवाल उपाध्यक्ष डॉ कैरोलाइन सत्तूर महासचिव सुश्री मिताली घोष छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य श्री प्रशांत चिपड़े मौजूद थे। संघ की अध्यक्ष डॉ पलक जायसवाल ने कहा कि आप लोग जब यहां से खेलने के लिए निकले तब से आप सब कुछ भूल जाए और सिर्फ अपने आने वाले मैच और मेडल लाने के बारे में सोचें और खेल भावना का परिचय दें और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए मेडल लेकर लौटे। संघ की महासचिव मिताली घोष ने कहा की स्टेट ट्रायल के बाद से लगातार छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में खिलाड़ियों को फिजिकल फिटनेस मानसिक रूप से मैच के लिए तैयार किया जा रहा था तो मैं यह उम्मीद करती हैं कि इस बार हमारी जूनियर की दोनों ही टीम में गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। प्रदेश संघ के सह सचिव अख्तर खान ने बताया कि प्रदेश की टीम बनाने से पहले 11 जून को छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमें खिलाड़ियों का फिजिकल फिटनेस मैच टेंपरामेंट पीचिंग,फील्डिंग,कैचिंग थ्रोइंग उनकी स्किल्स सभी को जांच परखकर चयनकर्ताओं द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया। प्रदेश संघ के फाउंडर मेंबर मृत्युंजय शर्मा संघ की कोषाध्यक्ष पूर्णिमा मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी मुकेश कश्यप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लखन देवांगन ,गीता यादव,तरन्नुम खान संदीप गाहिरे, अंकुर रजक शिशिर निषाद,योगेंद्र यादव,नेहा यादव,प्राची शर्मा शत्रुघ्न वर्मा और सभी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करने के उम्मीद जताई है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।