Latest news

व्यापार विहार ऑक्सीजन ज़ोन बना  कचरा डंपिंग स्पॉट,हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, निगम आयुक्त से मांगा जवाब

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

00 बदहाल स्थिति को लेकर जताई नाराजगी

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर के व्यापार विहार क्षेत्र में बने ऑक्सीजन ज़ोन की दुर्दशा पर संज्ञान लिया है। यह जनहित याचिका स्वतः संज्ञान के आधार पर पंजीकृत की गई है, जिसमें बताया गया है कि यह क्षेत्र अब कचरे के ढेर में बदल चुका है। यह ज़ोन 2 करोड़ रुपये की लागत से स्वास्थ्यवर्धक वातावरण के लिए बनाया गया था, लेकिन रखरखाव की कमी के कारण यहां लगाए गए 600 में से अधिकांश पौधे सूख गए हैं, और बचे हुए पौधे भी सूखने की कगार पर हैं।

दैनिक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, नगर निगम का कचरा प्रबंधन कर्मचारी यहां कचरा डाल रहे हैं, जिसके चलते 10 एकड़ भूमि में कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया है। इस कचरे के ढेर और उससे उठती दुर्गंध के कारण लोग यहां टहलने नहीं आते। कोर्ट ने नगर निगम से सफाई व्यवस्था को लेकर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है और 13 नवंबर को अगली सुनवाई की तिथि तय की है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।