00 केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने पत्रकारों से की चर्चा
बिलासपुर।आवास एवं शहरी विकास विभाग के राज्यमंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़वासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था उन्होंने कहा की आज छत्तीसगढ़ राज्य24 साल का युवा बन गया है और जब से बीजेपी की सरकार बनी लगातार छत्तीसगढ़ का विकास जारी । यह प्रदेश 1 नवंबर 2000 को भारत के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया, जब इसे मध्य प्रदेश से विभाजित किया गया। छत्तीसगढ़ के गठन के लिए लंबे समय तक राजनीतिक और सामाजिक आंदोलनों का योगदान रहा, जिसकी शुरुआत 1924 में रायपुर में हुई मांग से हुई थी। हालांकि, इसे वास्तविकता में बदलने में दशकों का समय लगा।
अलग राज्य की मांग का कारण
छत्तीसगढ़ को एक अलग राज्य बनाने की मांग इसलिए उठी क्योंकि यहां की संस्कृति, भाषा, रीति-रिवाज और आर्थिक संसाधन मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों से भिन्न थे। “छत्तीसगढ़ी” भाषा बोलने वालों की संख्या अधिक थी और जनजातीय एवं ग्रामीण समाज का यहां महत्वपूर्ण योगदान था।
1990 के दशक में छत्तीसगढ़ राज्य की मांग को लेकर राजनीतिक दबाव बढ़ा, और कई आंदोलनों के परिणामस्वरूप, 2000 में केंद्र सरकार ने इस पर सहमति दी। इस सहमति के तहत मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 पारित हुआ, और 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ आधिकारिक रूप से एक राज्य बना।