बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के सूफी संत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह की दरगाह लुतरा शरीफ सीपत में में इसी 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाले 6 दिवसीय 66 वां सालाना उर्स को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा ने इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के कांफ्रेंस हाल में जनपद पंचायत, राजस्व, एनटीपीसी,लोकनिर्माण विभाग, विद्युत विभाग,पीएचई, स्वास्थ्य, खाद्य विभाग, वन विभाग, क्रेडा, कोलवाशरी सहित मातहत अधिकारियों की बैठक लेकर उर्स को सफल बनाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रत्येक विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई और दिए गए कामों को सप्ताह भर में पूरा करने निर्देश दिए। एसडीएम अमित सिन्हा ने इंतेजामिया कमेटी की मानव पर सीपत से कुली तक की जर्जर सड़क को सुधारने लोकनिर्माण विभाग को निर्देश दिए साथ ही तथा उस सड़क पर धूल से बचने दिन में तीन बार टैंकर से पानी के छिड़का और दरगाह के पीछे लुतरा गांव से वैकल्पिक रास्ता को सुधारने सड़को के गड्ढों को भरने के लिए कोलवाशरी को आवश्यक कदम उठाने कहा गया। वही पीएचई के अधिकारियों को ग्राम पंचायत लूतरा में सभी नलकूपों की जांच करने और कमियों को दूर करने के साथ दर्शनार्थियों के पीने के लिए प्याऊ पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए। एनटीपीसी व ग्राम पंचायत को साफ सफाई रखने और शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने कहा गया। बिजली विभाग के मौजूद अधिकारियों से सप्ताह भर के अंदर आवश्यक रखरखाव हेतु मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग से उर्स के दौरान 6 दिनों तक शाम 5:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक हैवी वाहनों को इस मार्ग में प्रबंध रखने के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और यातायात व्यवस्था को मजबूत रखने की जिम्मेदारी दी गई,जिसमें आवश्यक बल लगाने कहा गया है। सीपत पुलिस से लूतरा शरीफ परिसर में अस्थाई चौकी बनाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। क्रेडा के अधिकारियों को सोलर ऊर्जा से संचालित विभिन्न लाइट को सुधार कार्य करने कहा गया। अवैध रूप से पार्किंग के नाम पर की रही वसूली को तत्काल रोकने पुलिस और पंचायत के जनप्रतिनिधियों को एसडीएम ने निर्देश दिया। खाद्य विभाग को लंगर के लिए चांवल व उर्स के दौरान लंगर बनाने लकड़ियां उपलब्ध कराने वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने की उन्होंने बात कही। इसके अलावा एनटीपीसी को भी साफ सफाई के साथ ही कई अन्य जिम्मेदारियां दी गई ताकि उर्स को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके। एसडीएम ने मौजूद ग्राम पंचायत के नागरिकों की बातों को सुनने के बाद संबंधित अन्य अधिकारियों को और भी कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी से सप्ताह भर के अंदर कार्य को पूरा कर लेने कहा है। इस बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ के अध्यक्ष इरशाद अली, सेक्रेटरी रियाज अशरफी,कोषाध्यक्ष रोशन खान,जनपद पंचायत सभापति नूर मोहम्मद जनपद सीईओ जेआर भगत, तहसीलदार सोनू अग्रवाल, नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे, कमेटी के सदस्य हाजी अब्दुल करीम, दादी अम्मा दरगाह के खादिम और कमेटी के मेंबर फिरोज खान, जनपद पंचायत सभापति प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू, सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व, परस कैवर्त, ग्राम पंचायत सरपंच जनपद सदस्य व्यापारी संघ सहित तमाम जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।