Latest news

अवैध शराब के सौदागरों पर सीपत पुलिस की रेड, ₹100000 की महुआ शराब जब्त

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

♦️ दो महिला सहित कुल चार आरोपियों से 332 लीटर कीमती करीबन एक लाख रूपये जब्त
♦️ महुआ शराब बनाने की सामग्री भी जप्त⚡⚡

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. जय कुमारी सिदार पिता स्व सुखसागर उम्र 26 साल
  2. संतोषी सिदार पति हरिराम सिदार उम्र 26 साल
  3. शिवनंदन सिदार पिता स्व सुखसागर उम्र 43 साल
  4. विरेंद्र सिदार पिता स्व जीवन सिंह उम्र 42 साल सभी साकिनान सिदार मोहल्ला ग्राम दर्राभाठा सीपत
  5. जब्त शराब
  6. कुल 332 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन एक लाख रूपये
  7. Bilaspur बिलासपुर। सीपत पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब के सौदागरों के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया है। ग्राम दर्राभाटा में छापामार कार्रवाई कर ₹100000 कीमत की अवैध महुआ शराब जब्त की है।
  8. विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर के निर्देश पर दिनांक 01.04.2025 को रात्रि में ग्राम दर्राभाठा में अवैध कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में निमार्ण करने की सूचना पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के द्वारा सीपत पुलिस की टीम तैयार कर ग्राम दर्राभाठा के सिदार मोहल्ला में रेड कार्यवाही किया गया जहां दो पुरूष 1. शिवनंदन सिदार उम्र 43 साल से (110 लीटर) 2. विरेंद्र सिदार उम्र 42 साल (92 लीटर) एवं दो महिला 3. श्रीमती जय कुमारी सिदार उम्र 26 साल (80 लीटर) 4. श्रीमती संतोषी सिदार उम्र 26 साल (50 लीटर)सभी साकिनान सिदार मोहल्ला ग्राम दर्राभाठा से कुल 332 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन एक लाख रूपये एवं महुआ शराब बनाने का बर्तन डेकची, गैस सिलेंडर, चूल्हा को जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध 34(2), 34(1)(च) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, प्र आर जयपाल सिंह बंजारे, परमेश्वर सिंह, कौशल प्रसाद वस्त्रकार, मनहरण सिंह आरक्षक प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू, ज्ञानेश्वर याद, रामचंद्र उईके, मुरीत राम बघेल, लक्ष्मण चंद्रा एवं म. आर. प्रियंका मिश्रा का सराहनीय योगदान है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।