Latest news

मोहम्मद इरफान के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बिलासपुर मजबूत स्थिति में

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
5 Min Read

00 मेंस सीनियर एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025

Bilaspur बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस सीनियर एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें बिलासपुर अपना पहला मैच दिल्लीरझरा में प्लेट कंबाइंड के मध्य खेल रही है जिसमें बिलासपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होते तक 5 विकेट में 143 रन बना लिए थे। 18 मार्च को दूसरे दिन का खेल खेला गया जिसमें बिलासपुर ने 143 रनों से आगे खेलते हुए 65.2 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई।

जिसमें मोहम्मद इरफान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 64 रन बनाए, वासुदेव बरेठ और स्नेहिल चड्ढा ने 24 रनों का योगदान दिया।

प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरभ मजूमदार और शशांक तिवारी ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए।
और बिलासपुर ने पहली पारी में 71 रनों की बढ़त बना ली।

इसके पश्चात् प्लेट कंबाइंड ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 36.2 ओवर में 187 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

प्लेट कंबाइंड की ओर बल्लेबाजी करते हुए हर्ष साहू ने 45 रन और विजय यादव ने नाबाद 40 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर को ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद इरफान और मोहित रावत ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए। और मयंक यादव को 2 विकेट प्राप्त हुए।

इस तरह प्लेट कंबाइंड ने बिलासपुर के सामने 117 रनों का लक्ष्य रखा।

और बिलासपुर ने 117 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 49 रन बना लिए है।
और बिलासपुर को जीत के लिए 68 रन और बनाने होंगे।
बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आशीष पांडे ने 29 रन प्रथम सिंह नाबाद 6 रन और इरफान ने 2 रन पर नाबाद खेल रहे है।

प्लेट कंबाइंड की ओर शशांक तिवारी को 2 विकेट प्राप्त हुए है।

मैच के निर्णायक अनिल सिंह और राणा प्रताप सिंह है स्कोरर महेंद्र साहू और ऑब्जर्वर कमल घोष टीम के कोच मोईन मिर्जा है।

इसके अलावा बिलासपुर ब्लू की टीम अपना पहला मैच बीएसपी के मध्य राजनांदगांव में खेल रही है। जिसमें बिलासपुर ब्लू ने पहले दिन 8 विकेट में 215 रन बना लिए थे ।

आज दूसरे दिन खेलते हुए 112.3 ओवर में 263 रन बनाकर आउट हो गई।

जिसमें श्रेयम सुंदरम और दीपक सिंह बघेल के मध्य नौवें विकेट के लिए 94 रनों को महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

जिसमें दीपक सिंह बघेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 रन श्रेयम सुंदरम ने 54 रन का योगदान दिया।

बीएसपी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीवेश भुट्टे ने 4 विकेट, कार्तिक नायडू ने 3 विकेट प्राप्त किए।

इसके पश्चात बीएसपी ने अपनी पहली पारी खेलते हुए 54.3 ओवर में 170 रन बनाकर आउट हो गई।

जिसमें देव आदित्य सिंह ने सबसे अधिक 78 रन बनाए, जीवेश भुट्टे ने 25 रन का योगदान दिया।

बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रेयम सुंदरम ने 3 विकेट इम्तियाज़ खान, प्रवीण कुमार यादव और परिवेश धर ने दो दो विकेट प्राप्त किए।
और बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी में 93 रनों की बढ़त बना ली।

इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 9 रन बना लिए है।

जिसमें अनुज कुमार सिंह और दीपक सिंह बघेल नाबाद एक एक रन पर खेल रहे है।
और विकेट बीएसपी के देव आदित्य सिंह प्राप्त हुआ।

मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया और जिगर बावरिया हैं स्कोरर अविनाश भारद्वाज ऑब्जर्वर अजय तिवारी टीम के कोच सुशांत शुक्ला है।

कल दिनांक 19 मार्च को तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।