Latest news

क्रिकेट संघ बिलासपुर की सीनियर की दोनों टीम बिलासपुर और बिलासपुर ब्लू टीम घोषित

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read

सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता एलीट ग्रुप

Bilaspur बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा  बिलासपुर की दोनों ही टीमों के लिए ट्रायल लिया गया।

इसके पश्चात संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया जिससे पहले कैंप और फिर 3 दिवसीय 7 सिलेक्शन मैच कराए गए इसके पश्चात ही सीनियर टीम के चयनकर्ता देवेंद्र सिंह( बाटु), सुशांत शुक्ला, एस जावेद और रोहित ध्रुव के द्वारा सीनियर टीम के बिलासपुर और बिलासपुर ब्लू सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम घोषित किया गया। इस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ रणजी टीम का सिलेक्शन होगा|

क्रिकेट संघ बिलासपुर के दो टीम सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच खेलेगी जिसमें बिलासपुर और बिलासपुर ब्लू के नाम पर खेला जाएगा।

सीनियर बिलासपुर की टीम इस प्रकार है मोहम्मद इरफान, पवन parnate, मोहित राउत, अभिजीत ताह, आशीष पांडे, स्नेहिल चड्ढा, वासुदेव बरेठ, मयंक यादव (c), अभिषेक साहगौरा, धनंजय नायक , ओम वैष्णव, सैयद नावेद अली, प्रथम सिंह, सूरज सिंह पाटले, अंकित कुमार, राजा बघेल , अनुराग मिश्रा है, बिलासपुर टीम के कोच मोइन मिर्जा और अभ्युदयकांत सिंह है।

वही सीनियर बिलासपुर ब्लू के टीम में जी श्रीकांत, अनुज कुमार सिंह , इम्तियाज खान (c), सलमान खान, रोहित नेतानी, शाहनवाज हुसैन, शाहबाज हुसैन, परिवेश धर (vc), अखिलेश शर्मा, सनी पांडे, श्रेयम सुंदरम, अल्तमस खान, दीपक सिंह बघेल, उपेंद्र कुमार यादव, प्रवीण कुमार यादव, आकाश सोनवानी, वैभव विशेष और शेख साहिल हुसैन है| बिलासपुर ब्लू टीम के कोच सैयद सुशांत शुक्ला है।
बिलासपुर ब्लू ग्रुप ए में और बिलासपुर ग्रुप बी में है

बिलासपुर का पहला चार दिवसी मैच दिल्लीरझरा में 17 मार्च को प्लेट कंबाइंड मध्य खेला जाएगा दूसरा मैच 22 मार्च को रायपुर के आरडीसीए मैदान में सरगुजा के मध्य खेलेगी, तीसरा मैच 27 मार्च को रायपुर के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय मैदान में खेलेगी, और चौथा मैच 1 अप्रैल को आरडीसीए मैदान में महासमुन्द के मध्य खेलेगी।

वहीं बिलासपुर ब्लू अपना पहला मैच दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में बीएसपी के मध्य, दूसरा मैच भिलाई के सैक्टर 10 मैदान में जांजगीर चांपा के मध्य, तीसरा मैच रायपुर ब्लू के मध्य सेक्टर 10 में खेला जाएगा और चौथा मैच दिग्विजय स्टेडियम में बीसीए के मध्य खेला जायेगा।
सभी मैच चार दिवसीय खेला जाएगा

सभी चयनित खिलाड़ियों को सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल , अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, नारायण awati, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी,फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, जाकिर हुसैन, नंद गिरीश कुमार और मोईन मिर्ज़ा ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया |

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।