0 सह प्रभारी जांगिड़ ने ली बैठक
बिलासपुर।ज़िला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण ) की विस्तारित बैठक 22 अक्टूबर को कांग्रेस भवन में हुई ,बैठक में तखतपुर,बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी,कोटा विधान सभा से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ,ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष, ज़िला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायत, ज़िला पंचायत ,जनपद पंचायत के निर्वाचित जन प्रतिनिधि , सीपत ,सिरगिट्टी,तखतपुर,सकरी,तिफरा, बेलगहना,कोटा ,रतनपुर ,से कांग्रेसी आये ,
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ जी ,ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल जी ने विस्तारित बैठक ली ,
बैठक को सम्बोधित करते हुए विजय जांगिड़ ने कहा कि एक तरफ झूठ, भ्रम और जुमले वाली पार्टी है जो लगातार 10 वर्षो से देश की जनता के साथ छल कर रही है, देश आर्थिक रूप से, कमजोर हो रही है ,कर्ज़ 55 लाख करोड़ से बढ़कर 205 लाख करोड़ हो गई,80 करोड़ जनता गरीबी रेखा से नीचे है पर नारा 5 ट्रिलियन का है, किसान बॉर्डर में आंदोलन कर रहे है ,सड़को पर कील ठोके जा रहे है पर नारा किसानों की आय दुगुनी की है, युवा बेरोजगारी में आत्म हत्या कर रहे है पर नारा प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी देने की है , देश गरीबी इंडेक्स में 105 नम्बर में है पर नारा है 2047 तक भारत विश्व गुरु बनने क़ा है। विजय जांगिड़ ने कहा कि
22000 करोड़ का अयोध्या प्रोजेक्ट, 1200 करोड़ का संसद भवन, 3000 करोड़ का शिवाजी की स्टेच्यू , 900 करोड़ का महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश हाईवे पर साउंड प्रूफ ब्रिज कुछ ऐसे नवनिर्मित परियोजनाएं है जो बनने के कुछ समय बाद ही मोदी सरकार की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए ,विजय जांगिड़ ने कहा केंद्र की मोदी सरकार जो कहती है वही नही करती , और देश सभी क्षेत्रों में पिछड़ते जा रहा है,वही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है ,जिसने आज़ादी की लड़ाई से लेकर स्वतन्त्रता तक और देश विकास के लिए एक समर्पित राष्ट्रभक्ति के साथ देश को विकास के नए आयाम तक पहुंचाया है,
देश को विकास की ठोस नीव पर नेहरू जी ने रखा जिसे इंदिरा जी राजीव जी ने अपनी कुर्बानी देकर सींचा और आगे बढ़ाया,
पर इन 10 वर्षों मे मोदी जी ने देश की संपत्तियों को प्राइवेट सेक्टर में देकर देश की जनता के साथ ,युवाओ ,किसानों ,महिलाओ , मजदूर ,उद्यमियों के साथ बड़ा अन्याय किया है ,आज कांग्रेस देश-प्रदेश की जरूरत है,क्योकि देश-प्रदेश का विकास कोई कर सकता है तो वह कांग्रेस है ,कांग्रेस ने हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति के लिए योजना बनाई है ,राइट टू फ़ूड हो या राइट टू इनफार्मेशन हो पर आज मोदी सरकार अपने उद्योगपति मित्रो के लिए योजना बना रही है ,जो देश के लिए अनुकूल नही है ,
विजय जांगिड़ ने कहा कि 10 माह पहले तक छत्तीसगढ़ एक खुशहाल प्रदेश था, जहां अमन और शांति का माहौल था ,भूपेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को केंद्रित कर योजनाओ का क्रियान्वयन किया,गोबर बेचकर गरीब आदमी अपना दैनिक खर्च के लिए पैसा पा जाता ,पर भाजपा के सत्ता में आते ही छत्तीसगढ़ एक अपराध हब बन गया है ,जहां बलौदा बाजार में एसपी-कलेक्टर कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया ,निर्दोष जेल में है , अपराधी बाहर है, लोहारिडीह कवर्धा में शिव साहू की हत्या हुई ,हत्या को पुलिस आत्महत्या बता रही थी जबकि वह हत्या निकली , उस हत्यारे को पकड़ने की बजाये पुलिस उस हत्यारे की रिपोर्ट पर गांव के 156 लोगो जेल बन्द कर दिया गया , ,सूरजपुर में पुलिस के परिवार की हत्या हो जाती है ,इससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था किस हद तक पहुंच चुकी है,रेप ,मर्डर, डाका, लूट ,जैसी गम्भीर अपराध सामान्य हो गया है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से प्रदेश सम्भल नही रहा है,भय-डर का माहौल बना हुआ है। विजय जांगिड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की सदस्य संख्या की तरह अपराध भी बढ़ रहे है ।
ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विजय जांगिड़ जी को बहुत बहुत बधाई ,शुभकामनाये पुनः छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी बनने पर ,उनका कुशल नेतृत्व और मार्ग दर्शन हमे प्रेरणा और सबल प्रदान करेगा, विस्तारित बैठक आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के मद्दे नजर बहुत महत्वपूर्ण है , पिछले चुनाव में पूरे प्रदेश में कांग्रेस को जीत मिली थी ,हमे अपनी जीत को दुहराना है और इसके लिए अभी से कमर कस ले , 30 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट में दावा-आपत्ति करने का समय है ,सभी अपने अपने बोटर लिस्ट का अवलोकन करें और जो त्रुटि है उसके लिए आपत्ति दर्ज करें, विजय केशरवानी ने कहा कि जो भी कांग्रेसजन चुनाव लड़ने की इच्छुक है अपनी क्षमता ,परिस्थिति और सम्भवनाओ का अवलोकन कर निर्णय ले ,ताकि परिणाम कांग्रेस के पक्ष में हो ,कई बार भावावेश में
लिए गए निर्णय से खुद को हार का सामना करना पड़ता और पार्टी को नुकसान होता है।
ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा कि 10 माह की सरकार वेंटिलेटर में है,कोई भी सरकार इतनी जल्दी बेनकाब नही हुई । महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था,प्रशासनिक कसावट में कमी बड़े मुद्दे है, सरकार की असफलताओ को जनता तक पहुंचाने का अच्छा मौका है,भाजपा के वादे खोखले है ,कार्यकर्ता अभी से कमर कस ले।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा
कि हमारी लड़ाई एक ऐसी पार्टी से है ,जो झूठ फैलाने में माहिर है, जिनके कार्यकर्ता 24 घण्टे चौक-चौराहो पर केवल भ्रम फैलाना, धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने की बात करते है ,
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आज पुलिस- कलेक्टर कार्यालय को आग के हवाले कर दिया जा रहा, पुलिस परिवार की हत्या हो रही है, आज भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षा नही दे पा रही है ,जिसका उदाहरण लोहारिडीह कवर्धा है ,
मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि
,शांति का यह टापू 10 माह में अपराध का गढ़ बन चुका है,छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहे है, सरकार का प्रशासन पर दबाव नही रहा, अधिकारी मंत्रियो के आदेश को मान नही रहे है,अपराधी बेखौफ हो गए है,
पूर्व प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि पांच साल हमारी सरकार थी तब माताएं,बहने रात में भी अकेली घूमती थी ,उन्हें किसी भी प्रकार भय या डर नही था , छत्तीसगढ़ में 10 माह से भाजपा की सरकार है , हत्या,मर्डर,रेप, लूटमार, जैसी गम्भीर घटनाएं हो रही है,
मंच संचालन जगदीश कौशिक ने किया।
बैठक में सहप्रभारी विजय जांगिड़, ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल , ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायज अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व महामंत्री अर्जुन तिवारी,पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,राजेन्द्र शुक्ला,राजेन्द्र साहू, सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश पदाधिकारी देवेंद्र सिंह, महेंद्र गंगोत्री, प्रमोद नायक,अभय नारायण राय , ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर,राजू साहू, गीतांजलि कौशिक,नागेंद्र राय, लक्ष्मीनाथ साहू,झगर राम सूर्यवंशी,रमेश सूर्या,आदित्य दीक्षित, नाजिम खान, विनोद साहू, समन्वयक जगदीश कौशिक, सीमा घृतेश, नीरज जायसवाल,जितेंद्र पांडेय,शिव बालक कौशिक, शंकर यादव,राज कुमार यादव,बबलू मगर ,अनिल पांडेय,मनोज पांडेय,बद्री यादव,राजीव रत्न आदि उपस्थित थे।