00 रिवर व्यू का मामला, कोतवाली थाना की पेट्रोलिंग टीम पर लगे गंभीर आरोप
Bilaspur बिलासपुर। कोतवाली थाना की पेट्रोलिंग टीम पर रिवरव्यू पर कुल्फी विक्रेता और वीडियो बनाने वाले एक युवक से मारपीट के आरोप लगे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली थाना को जांच की जिम्मेदारी दी है।
सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार 10 मई 2025 को देर रात करीब 1:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रिवर व्यू सिम्स हॉस्पिटल के पीछे कुछ लोग हुड़दंग और नशाखोरी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, जहां एक कुल्फी विक्रेता बीच सड़क पर देर रात तक कुल्फी बेच रहा था और आसपास भीड़ लगी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि कुल्फी विक्रेता को पहले भी देर रात सड़क पर बिक्री करने से मना किया गया था। इस पर उसे फिर से समझाइश दी गई। उसी समय, एक व्यक्ति जो नशे में प्रतीत हो रहा था, बीच सड़क पर आकर पुलिस टीम से बहस करने लगा। पुलिस ने उसे घर जाने और अनावश्यक घूमने से मना किया, लेकिन वह व्यक्ति नहीं माना और पुलिस के साथ हुज्जत करने लगा।
पुलिस ने कुल्फी विक्रेता और उस व्यक्ति को थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
हालांकि, आरोपी व्यक्ति ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद प्राप्त तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पर सवाल और जांच का इंतजार
इस घटना ने पुलिस के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे पता चल सकेगा कि पुलिस की कार्रवाई उचित थी या आरोपी के आरोपों में सच्चाई है।