00 संघ के पदाधिकारी ने कहा कि बहाली नहीं होने पर किया जाएगा उग्र प्रदर्शन
=====================
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार भोला देव ध्रुव शिक्षक का द्वेष पूर्ण एवं नियम विरुद्ध किए गए निलंबन वापस नहीं लेने के फल स्वरुप 20 दिसंबर को संयुक्त संचालक कार्यालय शिक्षा बिलासपुर संभाग के परिसर में प्रदेश अध्यक्ष जी आर चंद्रा की नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन किया गया
संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव एवं सचिव किशोर शर्मा ने बताया कि भोलादेव ध्रुव का निलंबन एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है श्री भोला देव ध्रुव जिस दिनांक को अनुपस्थित बताकर निलंबित किया गया है उसी दिनांक को उनके द्वारा आवेदन पूर्व में प्रस्तुत किया जा चुका था साथ ही उनके ऊपर लगाए गए अन्य आरोप एक साजिश के तहत तैयार किया गया जिसका कोई भी दस्तावेज संयुक्त संचालक बिलासपुर के पास उपलब्ध नहीं है सघ द्वारा सभी आरोपों का पारदर्शिता के साथ जांच करने हेतु भी मांग किया था लेकिन अभी तक मिथ्या आरोप पत्र हो जारी किया गया है
संघ द्वारा इस संबंध में लगातार संयुक्त संचालक बिलासपुर से संपर्क किया गया तथा उनके द्वारा आश्वासन भी दिया गया था लेकिन आश्वासन समय सीमा पर पूरा नहीं होने के कारण आज संघ को बाध्य होकर प्रदर्शन करना पड़ा
ऐसे ही अनेक प्रकरण जिसमें उनके द्वारा भेदभावपूर्ण नीति अपनाकर एक ही प्रकृति के प्रकरण में किसी को दंडित किया जा रहा है तो किसी को उपहार स्वरूप अच्छी जगह में पद स्थापना की जा रही है जिसे संयुक्त संचालक के ध्यान में लाया जा चुका है
सघ द्वारा मांग किया गया है कि श्री भोला देव ध्रुव का निलंबन समाप्त कर यथावत उनके पद स्थापना की जाए यदि यह कार्यवाही नहीं की जाती है तो जिले के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा इसके पश्चात संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन किए जाने का भी निर्णय लिया गया है
आज के प्रदर्शन में संघ के पदाधिकारी रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए कार्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया आज के प्रदर्शन में जी आर चंद्रा, पवन शर्मा, रामकुमार यादव, किशोर शर्मा, प्रशांत मुकाशे, श्रीपाल सिंह, हिमाचल साहू, अरविंद गुप्ता, अजय धुर्वे, शकुंतला छतरी, नलिनी साहू, अंजली गुप्ता, मीनाक्षी राज, संतोषी यादव, नीता ध्रुव, हिना कश्यप, आरती राजपूत, कमलेश पाली, शशि भूषण मेरसा, रमेश कौशिक, जीआर वस्त्रकार, अभिषेक तिवारी, किशोर नायक, विनोद अहिरवार, विनोद पांडे, जलेश्वर साहू, सौरभ दीवान, अशोक अग्रवाल, दुख भंजन जायसवाल, तेजेश्वर छतरी ओमप्रकाश देवांगन, भोला ध्रुव, रसूल गुलाम, रोहित भांगे, प्रवीण सोनी आदि कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।