Latest news

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेमन जमात ने किया कम्बल वितरण

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

बिलासपुर।  मेमन जमात के द्वारा हुसैनी मस्जिद तालापारा बिलासपुर मे जुमा की नमाज के बाद हुसैनी मस्जिद के इमाम साहब जनाब हाजी सैय्यद जाहिर आगा साहब के हाथों 70 लोगो को कम्बल वितरण किया गया.

बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष मो जहांगीर भाभा ने कहा कि मेमन जमात इस साल पड़ रही ठंडी को देख कर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण करने की पहले की इस कड़ी मे हुसैनी मस्जिद तालापारा बिलासपुर के सामने जरूरतमंद लोगों को खतीबों इमाम सैय्यद जाहिर आगा साहब के हाथों कम्बल वितरण कर इसकी शुरुवात की , इस मौके पर मेमन जमात के सचिव अशरफ आरबी, रियाज अहमद खत्री, अकरम फत्तानी, रफीक मेमन, अकरम शेखानी,अनवर सलाट,मो अजीम बाबा भाई, मो असलम भाई,एवं बड़ी संख्या मे मेमन जमात के मेंबर इस अवसर पर उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।