Latest news

महाकुम्भ मेला पर छत्तीसगढ़ से चलने वाली ट्रेनों का 2 मिनट के लिए होगा स्टॉपेज

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में  10 जनवरी, से 28 फरवरी, 2025 तक महा कुम्भ मेला- का आयोजन किया जा रहा है । इस महाकुंभ के दौरान उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रत्येक ट्रेन का 02 मिनट के लिए अनेक स्टेशनों पर अस्थायी रूप से ठहराव की सुविधा दी जा रही है । प्रयागराज में महा कुम्भ मेला-2025 के अवसर पर श्रद्धालुओ की विशेष सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 02 जोड़ी गाड़ियों का 02 मिनट के लिए अस्थायी ठहराव की सुविधा दिनांक 10 जनवरी, 2025 से 28 फरवरी, 2025 तक दी जा रही है । इस सुविधा की उपलब्धता से महा कुम्भ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओ को बेहतर यात्रा सुविधा सुनिश्चित होगी । *जिसका विवरण इस प्रकार है :–*

  1. 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का को नैनी स्टेशन में दो मिनिट का ठहराव की सुविधा दी जा रही है ।
  2. 11 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का नैनी स्टेशन में दो मिनिट का ठहराव की सुविधा दी जा रही है । 12 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस का शिवरामपुर एवं भरतकूप स्टेशनों में दो-दो मिनिट का ठहराव की सुविधा दी जा रही है ।
  3. 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस का भरतकूप एवं शिवरामपुर स्टेशनों में दो-दो मिनिट का ठहराव की सुविधा दी जा रही है ।
    **
खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।