Latest news

मिशन कर्मयोगी : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मारी बाजी

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

मिशन कर्मयोगी अभियान के तहत 50 हजार से कम कर्मचारियो वाले रेलवे जोन की श्रेणी में  अव्वल रहा

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य मध्य रेलवे में राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह में बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मंडल में राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह के दौरान कर्मयोगी सप्ताह समापन किया गया । प्रथम केटेगीरी में (1) श्री अक्षय कर्मकार स्टेशन मास्टर 9 परिचालन ) नागपुर को प्रथम, (II) मो . फाइजन, टेक्निशन -3, मोती बाग, नागपुर (III) अजय कुमार साहू, मुख्य कर्मचारी और कल्याण निरीक्षक/ बिलासपुर । दूसरी केटेगीरी में (1) श्री वाई. वी. शंकर, मुख्य कर्मचारी और कल्याण निरीक्षक/ रायपुर (II) श्री महेंद्र राम, वरिष्ठ कल्याण निरीक्षक/ बिलासपुर । तीसरी केटेगीरी में (1) श्री नरेश कुमार पटेल, कल्याण निरीक्षक/ रायपुर, (11) श्री बी. पी. शुक्ल, वरिष्ठ कल्याण निरीक्षक/ बिलासपुर को पुरस्कार के लिए चुना गया । आज दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य मध्य रेलवे मुख्यालय में अपर महाप्रबन्धक, श्री विजय कुमार साहू के द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में अपर महाप्रबन्धक, श्री विजय कुमार साहू द्वारा मिशन कर्मयोगी तथा कर्मयोगी सप्ताह के बारे में विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया गया । इस व्याख्यान के माध्यम से उन्होने रेल कर्मचारियों को iGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म की उपयोगिता एवं दूरगामी सकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया I कर्मयोगी सप्ताह शिक्षण में बिलासपुर,रायपुर, नागपुर मंडलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थिती दर्ज की । उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्मयोगी प्रशिक्षक के रूप मेँ चिन्हित करते हुए प्रधान प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ दर्शनीता बी अहलुवालिया द्वारा सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि, वह अपने कार्य स्थल पर लौट कर अगले सप्ताह में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को मिशन कर्मयोगी के तहत iGOT के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करें ।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।