Latest news

-नात स्पर्धा और इस्लामिक ज्ञान टेस्ट में विजेताओं को मिला पुरस्कार

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

आठ ग्रुप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को मिले 3100, 2100 और 1100 के नगद इनाम
– सभी विजेताओं को मिला कप और प्रतिभागियों को मोमेंटो के साथ सर्टिफिकेट
बिलासपुर।वाज़ कमेटी बिलासपुर द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिक इस्लामिक नॉलेज टेस्ट एवं नात कॉम्पेटिशन का फाइनल 15 दिसम्बर को स्थानीय रमजानी बाबा हॉल तालापारा में आयोजित हुआ। जिसमे कुल 8 ग्रुप थे। जूनियर छात्र, जूनियर छात्राएं, सीनियर छात्र, सीनियर छात्राएं सभी के दो ग्रुप थे एक ग्रुप नॉलेज टेस्ट का और एक ग्रुप नात का। इस प्रतियोगिता में कुल 500 लोगों ने हिस्सा लिया। आज नात कॉम्पेटिशन के फाइनल के बाद उक्त प्रतियोगिताओं का पुरुस्कार वितरण किया गया। नॉलेज टेस्ट सीनियर छात्रों में प्रथम अब्दुल हक़, द्वितीय सुभानुद्दीन व तृतीय मुस्तफ़ा रज़ा रहे। जबकि सीनियर छात्राओं में प्रथम गौसिया फ़ातिमा, द्वितीय तैबा रिज़वी व तृतीय शबाना खान रहीं। नात कॉम्पेटिशन सीनियर छात्रों में प्रथम मिर्ज़ा दानिश बेग, द्वितीय अनस अंसारी व तृतीय फ़ैज़ खान रहे जबकि सीनियर छात्राओं में प्रथम अलीना नूरी, द्वितीय अक़्सा फ़तिमा, तृतीय सामिया नाज़ रहीं। इसी तरह जूनियर नॉलेज टेस्ट छात्रों में प्रथम अब्दुल अहद, द्वितीय मोहम्मद अल्तमश व तृतीय आज़िफ हुसैन रहे। टेस्ट में छात्राओं में प्रथम कनीज़ फ़ातिमा, द्वितीय सुमैय्या बानो तृतीय इरम परवीन रहीं। जबकि नात कॉम्पेटिशन में जूनियर छात्राओं में प्रथम राफिया अत्तारिया, द्वितीय मंतशा परवीन एवं तृतीय सुमैय्या बानो तृतीय रहीं। पर वहीं प्रोग्राम के पश्चात उसी स्थान पर दोनों ही प्रतियोगिता के आठों ग्रुप के 1st, 2nd एवं 3rd को क्रमशः 3100 रुपये, 2100 रुपये एवं 1100 रुपये का नगद पुरुस्कार, प्रमाण पत्र एवं कप प्रदान किया गया एवं हर प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवम उपहार स्वरूप मोमेंटो प्रदान किया गया।
छात्राओं के प्रोग्राम का संचालन तैबा रिज़वी ने और छात्रों के प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद इल्यास अशरफ़ी ने किया। पुरुस्कार वितरण छात्राओं में रज़िया बेगम, अज़मीना शेख और शमा जस्सास ने किया जबकि लड़कों में मोहम्मद जस्सास, सलीम अशरफ़ी, हाफ़िज़ सलाहुद्दीन इत्यादि ने किया। प्रतियोगिता के निर्णय मंडल में क़ारी ग़ुलाम ईसा, हाफ़िज़ ज़ाहिद, शरीफ़ बिलासपुरी रहे जबकि उदबोधन सैय्यद ज़ाहिर आग़ा और यूनुस आग़ा का रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में हाफ़िज़ मुस्तक़ीम, हाफ़िज़ अब्दुल वहाब, कमेटी के सेक्रेटरी परवेज़ अंसारी, सैय्यद सुलतानुद्दीन, वसीम सिद्दीकी, अब्दुल शाहिद, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद वसीम, रफीक भाई, रोहन तावड़कर इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उक्त जानकारी कमेटी के सरपरस्त मोहम्मद जस्सास अशरफ़ी ने दी।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।