Latest news

डीएवी पब्लिक स्कूल बिलासपुर के कार्निवल 2024 में शैक्षणिक प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल ने  बहुप्रतीक्षित “कार्निवल 2024” का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया। इस कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में ” द पानी एंथम” शामिल था, जिसे जल संरक्षण के महत्व को उजागर करते हुए श्रीमती यश्मिता सिंह और श्रीमती पी. कुंडू ने प्रस्तुत किया। वहीं, ” स्वस्थ और अस्वस्थ आहार के बीच रस्साकशी ” का मनोरंजक प्रदर्शन डॉ. आराधना त्रिवेदी द्वारा किया गया, जिसने पोषण जागरूकता का संदेश दिया।

इस कार्निवल में ” मी एंड माई पेरेंट्स” शीर्षक से एक मनमोहक फैशन शो आयोजित किया गया, जिसे श्रीमती अनु कुलदीर श्रीमती गीतू, श्रीमती दीपा, श्रीमती शहनाज़, श्रीमती मंजुला, श्रीमती ललिता
ने प्रस्तुत किया, जहाँ किंडरगार्टन के बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ रैंप वॉक किया। इसके अलावा, शास्त्रीय और वैदिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए, जिन्हें श्री ब्रह्म परिच्छ और श्रीमती अंसु द्वारा कोरियोग्राफ किया गया। कार्यक्रम की एक अन्य विशेष प्रस्तुति डॉ. पिंकी गौर द्वारा दी गई, जिसमें एसईसीएल बिलासपुर के गौरवशाली योगदान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।

इस आयोजन की संकल्पना और नेतृत्व विद्यालय के माननीय प्राचार्य श्री के. पार्थिपन के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  बिरंची दास, निदेशक (पर्सनल) एसईसीएल थे। विशिष्ट अतिथियों में रविंद्र तलवार, सचिव डीएवी सीएमसी, और आलोक कुमार, महाप्रबंधक (सिविल) एसईसीएल शामिल थे।

यह कार्निवल छात्रों, अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों को विद्यालय की समग्र शिक्षा और रचनात्मकता के प्रति समर्पण से प्रेरित करने में सफल रहा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।