Latest news

एनएसएस सात दिवसीय शिविर के लिए गोद ग्राम नेवसा में आयोजन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read


बिलासपुर।अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक गोद ग्राम नेवसा में किया जा रहा है। साथ ही संयुक्त तत्वाधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के साथ मिलकर बहुउद्देशी कार्यक्रम योजनाओं को लेकर आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राकेश सिंह सोरी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर साथ ही महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे उपस्थित रहे
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा संचालित युवा खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम “मेरे युवा भारत के लिए डिजिटल साक्षरता के लिए युवा “ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। शिविर के दौरान, एनएसएस के स्वयंसेवक ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेंगे, साथ ही राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के माननीय राकेश सिंह सोरी ने बताया कि एनएसएस इकाई के साथ मिलकर दहेज प्रथा ,बाल विवाह, भ्रूण हत्या ,नशा जागरूकता , सुरक्षा चेतना, घरेलू हिंसा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और 10 ग्रामों में विधिक जागरूकता का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के अध्यक्ष महोदय ने बताया कि एनएसएस इकाई ने गोद ग्राम नेवसा में नई नई योजना को लेकर भारत सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं साथ ही राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सम्माननीय श्री अशोक कुमार लाल सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण छत्तीसगढ़ मार्गदर्शन में कार्य को पूरा करना है साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एनएसएस के द्वारा मेरे युवा भारत के लिए डिजिटल साक्षरता के लिए युवा का थीम को लेकर आगे बढ़े और मंदिर निर्माण बैगा जनजाति में जागरूकता, पीएम जनमन योजना के तहत जनजाति उत्थान के तहत जागरूकता का आयोजन किया जाएगा । गोद ग्राम नेवसा पहुंचने पर पूरे ग्राम वासियों ने फूल और माला से जोर शोर से सीएमडी कॉलेज का स्वागत किया उसके पश्चात सभी ने मंच में उपस्थित होकर विधिवत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि अजीत मरावी सरपंच, गेंदराम यादव उप सरपंच, श्री केशव यादव ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाएं सरपंच महोदय ने बताया कि सीएमडी कॉलेज के एनएसएस ने अनेक कार्य किए हैं हमारे गांव को नई-नई ऊंचाई और देश दुनिया पर हमारे गांव का नाम रोशन किए हैं इसके लिए सीएमडी कॉलेज को बहुत-बहुत धन्यवाद इस कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ के केशुक्ला, कार्यक्रम संयोजक रोहित लहरे के मार्गदर्शन में शिविर का संचालन किया इस शिविर में महिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना गोस्वामी, निकिता साहू सहायक कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर पटेल और 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिए और ग्रामीण परिवेश में जागरूकता लाना है।स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण,स्वास्थ्य शिविर,शिक्षा कार्यक्रम
,महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
शिविर के दौरान, एनएसएस के स्वयंसेवक ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद करेंगे।
“हमें गोद ग्राम नेवसा में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का आयोजन करने का अवसर मिला है। हमें उम्मीद है कि यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा।”
इस शिविर में भाग लेने वाले एनएसएस के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, ताकि वे ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सके।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।