Latest news

बिलासपुर के हैवंस पार्क में मिली हरियाणा समेत दीगर प्रांत की शराब

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर। आबकारी आयुक्त  छत्तीसगढ़  आर. संगीता एवं कलेक्टर   अवनीश शरण के द्वारा राज्य में अन्य प्रांत की शराब खपाये जाने के लगातार शिकायत प्राप्त होने पर राज्य स्तरीय उड़नदस्ता एवं जिला बिलासपुर केआबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त गस्त के दौरान जिले के विभिन्न होटल बारों की जांच की गई। जांच के दौरान होटल हैवंस पार्क में फार सेल इन हरियाणा लिखा कुल 09 बाटलजिसमें विभिन्न मात्राओं में भरी विदेशी मदिरा की शीशीयां मिली। अन्य प्रांत की कुल 4.155लीटर विदेशी मदिरा जप्त कर आरोपी अजय कुर्रे के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा34(1) क, 36 का प्रकरण दर्ज किया गया। बार जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के लिएविधिवत् लायसेंसी धाराओं का प्रकरण दर्ज किया गया। समस्त प्रकरण मौके पर उपस्थित क्षेत्रप्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी बिलासपुर छबि पटेल के द्वारा दर्ज किया गया। उक्तसम्पूर्ण कार्यवाही सहायक जिला आबकारी नीलम किरण सिंह एवं छबि पटेल के सह नेतृत्व मेंअन्य आबकारी स्टॉप के सहयोग से सम्पन्न हुआ। विदित हो कि पूर्व में भी जिला आबकारी कीटीम द्वारा दिनांक 02.12.2024 को होटल पेट्रिशियन में भी अन्य प्रांत की शराब के विरूद्धकार्यवाही की गई थी। आगे भी जिला आबकारी की संयुक्त टीम गठित कर लगातार जांच करहोटल/बार में अनियमितता पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।