Latest news

छत्तीसगढ़ की राजधानी में दिल दहलाने वाली घटना, हथौड़े बाज ने एक महिला को मौत के घाट उतारा, 8 घायल

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 मां से विवाद होने के बाद आरोपी के सनकने की खबर

00 रास्ते में जो दिखा उस पर पर किया हमला, पकड़ कर आरोपी की लोगों ने जमकर की पिटाई

बिलासपुर, रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के एक इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक व्यक्ति ने अचानक घर से निकलकर सड़क पर लोगों पर अंधाधुंध हथौड़े से हमला कर दिया। इस हमले में 55 वर्षीय महिला फिरती साहू की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से नाराज लोगों ने आरोपी को पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।घटना उस वक्त हुई जब आरोपी ने घर के बाहर सड़क पर निकलकर जो भी सामने आया, उस पर हथौड़े से वार करना शुरू कर दिया। सबसे पहले उसने 55 साल की महिला फिरती साहू के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने एक के बाद एक राहगीरों और स्थानीय निवासियों को निशाना बनाया, जिससे 8 लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार सनकी युवक का पहले विवाद उसकी मां के साथ हुआ था। आरोपी ने पहले अपने मां पर बर्तन से हमला किया था। हालांकि उसकी मां को किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।