Latest news

बलरामपुर की जघन्य हत्या पर सर्वसेन समाज का विरोध,  मुआवजे की मांग

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
5 Min Read

00 त्रिलोक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को  ज्ञापन

कलेक्टर में प्रदर्शन करते समाज के पदाधिकारी।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सेन समाज के तीन लोगों की जघन्य हत्या के विरोध में आज बिलासपुर जिलाधीश कार्यालय के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज ने सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। स पीड़ित परिवार को 50 लाख  रुपए मुआवजा देने की मांग की गई है।

अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए सेन समाज के पदाधिकारी।

ज्ञापन में समाज ने तीन मुख्य मांगें रखी हैं:

1. आरोपियों को सख्त सजा:

समाज ने आरोपियों को कठोर से कठोर दंड देने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।

2. आर्थिक मुआवजा:

पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

3. सरकारी नौकरी:

पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

सर्वसेन समाज के प्रांत अध्यक्ष  त्रिलोक श्रीवास ने कहा, “यह घटना न केवल दुखद है, बल्कि समाज के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है। सरकार से हमारी अपील है कि न्याय सुनिश्चित किया जाए। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो समाज विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।”ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन जब तक उन्हें कड़ी सजा नहीं दी जाती, तब तक न्याय अधूरा रहेगा।ज्ञापन सौंपते समय समाज के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।प्रांतiअध्यक्ष त्रिलोक चंद श्रीवास के नेतृत्व में सर्वसेन समाज ने बलरामपुर हत्याकांड के आरोपियों को फांसी, पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा सहित नौकरी की मांग को लेकर सोपे ज्ञापन,, छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज के प्रांत अध्यक्ष  त्रिलोक चंद्र श्रीवास के नेतृत्व में आज पूरे प्रदेश में जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सोपा गया, ज्ञापन में विगत दिनों बलरामपुर में हुए जघन्य तीहरे हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा देने, एवं शासकीय नौकरी प्रदान करने की मांग की गई है ,इस बारे में चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज के प्रांत अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि विगत दिनों बलरामपुर में सेन समाज के ही ठाकुर परिवार के तीन लोगों के जगन्ना हत्या कर दिया गया था, बाद में उनके नर कंकाल बरामद हुए ,जिस पर छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में ज्ञापन सोपा गया था, जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है ,अब पूरे प्रदेश के समाज सर्वसेन समाज के तत्वाधान में यह मांग सरकार से करते हैं कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा राशि दिया जाए, तथा आश्रित परिवार में से एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी तथा दोषी व्यक्तियों को फांसी की सजा दी जाए, उन्होंने मांगों को 10 दिवस के भीतर पूर्ण नहीं होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की बात भी कही है ,,इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री राजू श्रीवास् ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के आह्वान पर पूर्व में भी पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिए गए थे जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई एवं थाना प्रभारी को उक्त थाना से हटाया गया है, परंतु यह कार्रवाई पर्याप्त नहीं है, संभाग अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास ने कहा कि प्रांत अध्यक्षत्रिलोक चंद श्रीवास के आह्वान पर पूरे प्रदेश में भविष्य में इस मांग पर जन आंदोलन किया जाएगा, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री मनोज श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास संभागीय सचिव,दिलहरण श्रीवास नरेंद्र श्रीवास लोकेश श्रीवास मोहन श्रीवास रोशन श्रीवास नारायण श्रीवास राजेश श्रीवास दीपक कुमार लक्ष्मी श्रीवास शुभम श्रीवास नवीन श्रीवास दीपक श्रीवास प्रकाश श्रीवास मनोज श्रीवास अनिल श्रीवास सुनील श्रीवास घनश्याम श्रीवास, संतोष श्रीवास आशीष श्रीवास सुमित श्रीवास बसंत श्रीवास रामकुमार श्रीवास सोनू सहित सेन समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थेll

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।