00 नाचा की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे मुख्यमंत्री
00 नाचा राउत के शौर्य, गौरव, और समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक : मुख्यमंत्री
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यादव समाज के लोग भगवान कृष्ण के वंशज हैं। आज के इस पावन अवसर पर मै कामना करता हूं कि यादव समाज एकता के सूत्र में बंध कर उत्तरोत्तर विकास करें और बेहतर शिक्षा प्राप्त करे। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राउत नाचा पर्व इसी भव्यता के साथ हमेशा आयोजित होता रहे।मैं आप सभी को राउत नाचा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि राउत नाचा महोत्सव हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृति की पहचान और छत्तीसगढ़ के गौरव का प्रतीक है। हमारे यादव समाज के भाई-बहन गौ माता की सेवा और संवर्धन करते हैं। उन्होंने इस अवसर पर राउत परिवार के सुख और समृद्धि की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
डिप्टी सीएम सहित अन्य नेता शामिल होंगें घूटकू रावत नाच महोत्सव में
बिलासपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम घूटकू में 24 नवम्बर को धान मंडी परिसर में शाम 5 बजे रावत नाच महोत्सव आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री अरुण साव, अध्यक्षता डॉ सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त छग स्काउ गाइड विशिष्ट अतिथि तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्याक्ष प्रमोद नायक ,तखतपुर विधानसभा प्रत्याशी संतोष कौशिक ,जगजीत सिंह मक्कड़,समाज सेवी प्रवीण झा जिला पंचायत सदस्य मीनू सुमंत यादव ,समाज सेवी किरण सिंह,जनपद सदस्य विनोद यादव रिटायर्ड टीआई धन्नु लाल यादव, जशवंत यादव सहित अन्य उपस्थति रहेगें। कार्यक्रम में प्रथम पुरुस्कार 15 हजार, दूसरा 11 हजार तीसरा 9 हजार रुपए रखा गया है। तीसरा 7 हजार चौथा 5 हजार और पांचवा 3 हजार रुपए रखा गया है। पिछले साल 14 दल शौय प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। इस बार इससे अधिक दल आने की संभावना है।