बिलासपुर।आर्ट ऑफ़ लिविंग के छत्तीसगढ़ स्पेशल कोर्स में शामिल होने 300 प्रतिभागियों का जत्था 24 नवंबर को कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस से रवाना होगा। जानकारी देते हुए आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्यालय बेंगलुरु आश्रम में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए स्पेशल कोर्सेस का आयोजन 26 से 29 नवंबर तक किया गया है जिसमे एडवांस कोर्स, मेधा योग लेवल II एवं सहज समाधि कोर्स शामिल है। जिसमें भाग लेने छत्तीसगढ़ से लगभग 300 प्रतिभागी 24 नवंबर को कोरबा यशवंतपुर वैनगंगा एक्सप्रेस से रवाना होंगे व इसी ट्रेन से 30 नवंबर को वापसी होगी। स्पेशल कोर्स में गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर का सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा व उनके मधुर वचनों को प्रत्यक्ष सुनने का अवसर मिलेगा। उनके सानिध्य में सत्संग का लाभ भी प्रतिभागियों को मिलेगा। इस हेतु प्रतिभागियों में विशेष उत्साह है और सभी इस आयोजन हेतु भरपूर तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रतिभागी राधिका डिक्सेना ने बताया कि उन्हें बड़े दिन से गुरुदेव से मिलने की इच्छा थी लेकिन किसी न किसी कारणवश अवसर प्राप्त नहीं हो रहा था। छत्तीसगढ़ स्पेशल कोर्स ने उन्हें यह अवसर उपलब्ध कराया है जिससे उन्हें अत्यंत खुशी महसूस हो रही है और वह पूरे मन के साथ इस कोर्स में शामिल होने जा रही। ऐसा ही अनुभव अन्य प्रतिभागी कीर्ति चड्डा व मधुमिता ने भी साझा किया। इस आयोजन हेतु अभी भी पंजीयन प्रारंभ है अगर कोई व्यक्ति इसमें शामिल होना चाहता है तो वह आर्ट ऑफ लिविंग की बिलासपुर टीम से संपर्क कर सकता है। इस आयोजन को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग के संतोष भावनानी पाली, विकास चौहान जगदलपुर, हेमंत देवांगन मुंगेली, नीति मिश्रा रायपुर, अजय अग्रवाल अंबिकापुर व बिलासपुर शाखा के सभी शिक्षक एवं स्वयंसेवक तन मन से अपना योगदान दे रहे है।
आर्ट ऑफ़ लिविंग: छत्तीसगढ़ स्पेशल कोर्स में शामिल होने 300 प्रतिभागी बेंगलुरु के लिए होंगे रवाना”
Mohammed Israil
- Editor
2 Min Read
Mohammed Israil