Latest news

एटीआर क्षेत्र के ग्राम कंसरी व कंसरा से 530 एकड़ भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

मुंगेली 04 अक्टूबर 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज लोरमी अनुविभाग अंतर्गत एटीआर क्षेत्र के ग्राम कंसरी एवं कंसरा से 530 एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
वनमण्डलाधिकारी श्री संजय यादव ने बताया कि ग्राम कंसरी एवं कंसरा में 40 से अधिक लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण तरीके से हटाने की कार्रवाई की गई। एनजीटी के दिशा-निर्देश के अनुरूप यह कार्रवाई प्रातः 06 बजे से देर शाम तक चली। लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी व समझाईश देते हुए कहा है कि आगे इस तरह शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने से बचे, नहीं तो प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एटीआर के सहायक संचालक, एसडीओ, राजस्व विभाग से तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग से एएसपी, एसडीओपी, टीआई सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।