छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का मामला
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले मेंमहावीर कोलवासरी के खिलाफ ग्रामीणों ने अवैध निर्माण और आदिवासी भूमि पर कब्जे का गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि महावीर कोलवासी द्वारा बिना अनुमति आदिवासी किसानों की जमीन खरीदकर गैर-कानूनी गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कोलवासी ने लगभग 45 आदिवासी किसानों से 40 से 45 एकड़ जमीन खरीदी, जिसमें अधिकांश खरीदी नियमों के विपरीत की गई। इसके अतिरिक्त, 52 एकड़ जमीन राजेंद्र सिंह के नाम से खरीदी गई और बाद में विनोद कुमार जैन को बेच दी गई।
ग्रामीणों ने कोलवासी पर दस्तावेजों में हेरफेर और अवैध रूप से भूमि के उपयोग का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई न करने से आदिवासी समुदाय में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है। शिकायत में कोलवासी द्वारा आदिवासी अधिकारों और कानूनों का उल्लंघन करने की बात भी शामिल है।
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन भेजा है। जिलाधिकारी कार्यालय ने जांच का आश्वासन दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।