Latest news

कैट कर रहा छत्तीसगढ़ व्यापार सम्मेलन का आयोजन 21 को बिलासपुर में

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चांदनी चौक नई दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल होंगे

बिलासपुर, 17 नवंबर: कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 21 नवंबर को गुरुवार के दिन बिलासपुर के  यश पैलेस में “छत्तीसगढ़ व्यापार सम्मेलन” का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और व्यापार से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करना है।

कार्यक्रम के संयोजक किशोर पंजवानी और हीरानंद जय सिंह ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी करेंगे। साथ ही, विशेष अतिथि के रूप में कैट के चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल और उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी भी मौजूद रहेंगे। कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोषी सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों जैसे रायगढ़, कांकेर, धमतरी, भिलाई, मुंगेली, और अंबिकापुर से व्यापारी प्रतिनिधि भाग लेंगे। बिलासपुर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम का मुख्य एजेंडा “व्यापार के भविष्य पर चर्चा” है। इसमें व्यापार के डिजिटलीकरण और मौजूदा चुनौतियों के समाधान पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा।

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आशिष अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, हरिशंकर जैन, हेमंत अग्रवाल, और अन्य प्रमुख पदाधिकारी सक्रिय रूप से प्रयासरत हैं। आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

कैट के इस सम्मेलन से व्यापारियों को डिजिटलीकरण, नई नीतियों, और व्यापारिक चुनौतियों के समाधान में मदद मिलने की उम्मीद है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।