🩸
💥एल बी संवर्ग के शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांगों का सौपा ज्ञापन
विधायक ने मांगों को अवगत कराने मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही
बिलासपुर।*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा शिक्षकों के लिए मोदी जी की गारंटी को
लागू करने,वेतन विसंगति दूर करने,पूर्व सेवा गणना कर क्रमोन्नति,समयमान,पुरानी पेंशन देने,देय तिथि से एरियर्स सहित महंगाई भत्ता देने सहित पाँच सूत्रीय माँगों को लेकर बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक को ज्ञापन सौपा गया ।* *छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी ने मांगो को अवगत कराने मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा करने की बात कही ।* *ज्ञापन सौपने वालों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा बिलासपुर जिला संचालक संतोष सिंह,जिला सह संचालक करीम खान, नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल,मोनीष कौशिक,आशीष गुप्ता,बांके बिहारी दुबे,शोभा राम पालके आलोक पांडेय,देवब्रत मिश्रा,कमल नारायण गौरहा,नवीन चौधरी, आशुतोष शुक्ला,सत्यवान विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता आदि शामिल थे ।