बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के 57 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई।
पुलिस अधीक्षककार्यालय में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने लाल रिबन लगाकर उन्हें पदोन्नती दी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पदोन्नत कांस्टेबल के खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण या बड़ी व विभागीय जांच लंबित पाई जाती है तो उनकी पदोन्नति निरस्त भी कर दी जाएगी। कर्मचारियों का इंडक्शन कोर्स में शामिल होना भी जरूरी है। इधर सभी आरक्षकों को लाल रिबन लगाकर एसपी ने कहा कि वे अपने पद और वर्दी की मर्यादा बनाए रखेंगे, उनसे ऐसी अपेक्षा की जाती है। इस अवसर पर एसपी कार्यालय में एडिशनल एसपी अर्चना झा, उदयन बेहार, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल, आर आई भूपेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।