Latest news

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर कीर्तन बुधवार को, ननकाना साहिब का तैयार हो रहा मॉडल

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 13 नवंबर को विशाल नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब की सरपरस्ती में पंज प्यारे की अगुवाई में दयालबंद गुरुद्वारे से सेंट्रल गुरुद्वारा गोडपारा जाएगा, जिसमें ननकाना साहिब (पाकिस्तान) का मॉडल तैयार किया जा रहा है ।जिसकी तैयारी दयालबंद गुरुद्वारे में चल रही है।

विशाल नगर कीर्तन में ननकाना साहिब का मॉडल आकर्षण का केंद्र

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दयालबंद गुरुद्वारे से सेंट्रल गुरुद्वारा गोडपारा तक एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सिख संगत बड़ी संख्या में हिस्सा ले रही है। यह नगर कीर्तन गुरु ग्रंथ साहिब की सरपरस्ती में पंज प्यारे की अगुवाई में निकलेगा। नगर कीर्तन की मुख्य विशेषता ननकाना साहिब (पाकिस्तान) का एक भव्य मॉडल है, जिसकी तैयारियां दयालबंद गुरुद्वारे में चल रही हैं। इसे ऐतिहासिक और आध्यात्मिक श्रद्धा का प्रतीक मानते हुए सजाया गया है।

इस नगर कीर्तन में बिलासपुर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी संगत बड़ी संख्या में शामिल होगी। गुरुद्वारे की संगत और सेवा दल के सदस्य पिछले कई दिनों से इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। ननकाना साहिब के मॉडल को तैयार करने का उद्देश्य संगत को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और उनके जीवन से जोड़ना है। इस मॉडल में ननकाना साहिब के ऐतिहासिक स्वरूप और वास्तुकला को प्रदर्शित किया गया है, जिससे श्रद्धालु इस पवित्र स्थल की आभासिक यात्रा कर सकें।

नगर कीर्तन के दौरान मार्ग में कई स्थानों पर लंगर और छबील की व्यवस्था की गई है, जहां संगत और आम नागरिकों के लिए नि:शुल्क भोजन और पानी उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं – सत्य, सेवा, और समर्पण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

नगर कीर्तन का यह आयोजन सामुदायिक सौहार्द और धार्मिक श्रद्धा को बढ़ावा देने का प्रतीक है। आयोजकों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन समाज में भाईचारे और मानवता के संदेश को सशक्त बनाते हैं।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।