Latest news

क्रिकेट संघ बिलासपुर की संभावित अंडर 19 टीम घोषित

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा नवंबर माह में अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का किया जाना है आयोजन

बिलासपुर । क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा 10 नवंबर को कोनी के आधार शिला विद्या मंदिर स्कूल में ट्रायल लिया गया।
जिसमें कुल 104 खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट के हुनर का प्रदर्शन किया । जिसमें मुंगेली, कोटा, पेंड्रा, बलौदा बाजार, लोरमी , तखतपुर ,बिल्हा, मस्तूरी, गौरेला ,पेंड्रा से खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे थे।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा नवंबर माह में अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

बिलासपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए चयन करता के रूप में रितेश शुक्ला, दिलीप सिंह, प्रवीण कुमार और सुशांत शुक्ला चयनकर्ता के द्वारा अंडर-19 के सभी खिलाड़ियों का फिटनेस क्षेत्ररक्षण गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रदर्शन को देखने के पश्चात बिलासपुर की अंदर-19 टीम के लिए संभावित खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया गया है

जो इस प्रकार हैं:- जयंत यादव, पुस्पराज साहू(मुंगेली), प्रभांशु राठौर(पेंड्रा), सूर्यांश स्वर्णकार, अभ्युदय धार दीवान, गतिक राव, शैवाल सरकार, विग्नेश गिरी, विशेष सिंह (जमीनी पाली) अक्षत श्रीवास्तव, यश कुमार कुंभकार, आयुष्मान सोनी, शेख अरहम, ललित सोनकर, अनुज चंद्रा, वरुण प्रजापति, आर्यन जायसवाल, आयुश तोड़ेकर, समर्पित राज एंड्रयूज, योगेश कुमार, दुर्गेश साहू, अक्षय राज दुआ, युवराज कश्यप, रिषभ शर्मा, आकाश दीप सिंह, आदित्य देव खटकर, आकाश राठौर (पेंड्रा) हर्ष कुमार, सिद्धांत सिंह ठाकुर ( मुंगेली) , पियूष चंद्रा, यश ठाकरे, युवराज सिंह, रूपम वैद्य, उत्कर्ष तिवारी, अयान उपाध्याय (मुंगेली), कुशाग्र तिवारी ,मोहम्मद दानिश चौधरी, प्रथम मोटवानी , कार्तिक अवस्थी, विपिन विश्वकर्मा, आरव राय, अनुभव सोनी, दीपक कुमार साहू, प्रवीण सिंह मरावी, यमन साहू(बिल्हा), आयुश शर्मा, अमन मौर्य, नागेश सिंह(कोटा ), वेदांत श्रीवास्तव, नमन चंद्राकर, कासिम मोहम्मद, संदेश दुबे, दिव्यांश मिश्रा, आधार सलूजा, मोहम्मद साद, हिमांशु यादव, गुरवीर सिंह चावला, नव्या वाधवानी, काव्य वाधवानी, श्रेयांश चतुर्वेदी, वरनजीत सिंह खनूजा, तुषार सेन(बलोदा बाजार), जय मोहरे (लोरमी) का चयन कैंप के लिए किया गया है।

चयनित सभी खिलाड़ी 12 नवंबर दोपहर 2:00 बजे आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल कोनी रमतला में रिपोर्ट करेंगे ।

और बताते हुए खुशी हो रही है की हमारे बिलासपुर की अंडर 19 की दो टीम बनेगी जो एक टीम प्लेट ग्रुप में और दूसरी टीम एलिट ग्रुप में खेलेगी और जिससे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी मैच खेल पायेंगे,

ट्रायल के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिन विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह ,आलोक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव (डायरेक्टर आधारशीला विद्या मंदिर) सौरभ राय ,मोइन मिर्जा, सोनल वैष्णव उपस्थित थे।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।