बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की पराजय को लेकर ईवीएम पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि पूरे देश में इसे लेकर आवाज उठ रही है । साथ ईवीएम पर सवाल उठाया है कि जितने वोट पड़े नही उतनी गिनती हो गई ,चुनाव हो गया बैटरी खत्म नहीं हुई मामले में कांग्रेस भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत करेगी , ईवीएम भरोसा नहीं किया का सकता हमने पंचायत चुनाव बैलेट से कराए थे। पूर्व सीएम ने कहा बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए कहा कि विष्णु का सुशासन तार तार हो गया है, कवर्धा और लोहार डीह की घटना पर सरकार से जवाब मांगा गया है , क्या सरकार जैतखाम काटने वाले के आरोपियों को पकड़ेगी, क्या सतनामी समाज के लोगो को जबरन गिरफ्तार करते रहेगी, क्या लोहारा डीह के 167लोगो को सरकार फांसी की सजा देना चाहती है इसलिए इनको फसाया है , मामले की जांच फिर से करेगी , प्रशांत साहू के खिलाफ क्या एफ आई आर दर्ज किया गया है,गरीबों के लिए कौन लड़ेगा गांव खाली बेकसूर जेल में हम भाजपा कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ रहे है जो मारे गए उनके न्याय के लिए लड़ रहे है मुख्य्मंत्री गृह मंत्री बताए गरीबों को न्याय कैसे मिलेगा , पुलिस कस्टडी में प्रशान्त साहू को पीट पीट मारा डाला जाता है उसके शहरी में चोट के निशान गवाह है, नक्सली मुठभेड़ पूर्व सीएम ने कहा की लोग फर्जी एनकाउंटर की शिकायत कर रहे है।अपराध को लेकर पूर्व सीएम ने चुटकी भी ली दोनों डिप्टी सीएम में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि किसके जिले अपराध ज्यादा हो, बिलासपुर भी चाकूपुर बन गया है। यह बातें उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही है।
*पूर्व सीएम भूपेश के स्वागत में गिनती के कांग्रेसी पहुंचे*
बुधवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल मां महामाया देवी के दर्शन के लिए रतनपुर गए ।वहां से लौटकर कुछ देर के लिए छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए गिनती के कांग्रेसी ही पहुंचे थे। काफी दिनों के बाद श्री बघेल आज शहर पहुंचे थे। हालांकि यहां पर उनका कोई खास कार्यक्रम नहीं था, लेकिन निकाय के चुनाव करीब होने के कारण दावेदारों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही थी पर ऐसा हुआ नहीं। सत्ता के दौरान उनके आसपास मौजूद रहने वाले ही कुछ नेता और कार्यकर्ता ही इस दौरान मौजूद थे। यही नहीं संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी भी मौके से गायब थे। पूर्व सीएम के स्वागत में पहुंचने वाले प्रमुख लोगों में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, महापौर रामशरण यादव, शेख नजीरूद्दीन,
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी,जावेद मेमन तैयब हुसैन,ऋषि पांडे आदि उपस्थित थे।