Latest news

व्रती सूर्य देव को आज देंगे संध्या अर्घ्य, छठी मैया की होगी विशेष पूजा, पुलिस ने भारी वाहनों पर लगाया प्रतिबंध… सीसीटीवी से होगी निगरानी, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

00 एशिया के सबसे बड़े अरपा नदी पर स्थित तोरवा छठ घाट में हजारों की संख्या में जुटेंगे श्रद्धालु, 300 से अधिक जवानों की लगी ड्यूटी

बिलासपुर। छठ पूजा के तीसरे दिन को मुख्य दिन माना जाता है, जब व्रतधारी सूर्य देव को संध्या अर्घ्य (शाम को अर्घ्य) अर्पित करते हैं। इस दिन व्रती जलाशय या नदी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं, जो समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए किया जाता है। प्रसाद में ठेकुआ, मालपुआ, फल और अन्य पकवान शामिल होते हैं। अर्घ्य देने के दौरान सूर्य भगवान और छठी मैया की विशेष पूजा की जाएगी।  एशिया के सबसे बड़े अरपा नदी पर स्थित तोरवा छठ घाट पर आज शाम को हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दिनांक 7 एवं 8 नवंबर  को भोजपुरी समाज के द्वारा सूर्य उपासना का पर्व छठ महापर्व मनाया जाएगा

यातायात पुलिस ने मैप जारी किया।

इस दौरान छठ घाट में बिलासपुर शहर एवं आसपास निवास करने वाले समाज के लोगों द्वारा भारी संख्या में छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना किया जावेगा।पर्व के दौरान छठ घाट रोड में छठी लोगों को छोड़कर दिनांक 7 नवंबर 2024 के दोपहर 14:00 से दिनांक 8 नवंबर की सुबह 11बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
✡️ वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा ✡️
(01) महमंद मोड भारी वाहन डायवर्सन— महमंद मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा इस प्रकार सभी भारी वाहन सिरगिट्टी होकर आगे की यात्रा तय करेंगे
(02) चिल्हाटी तिराहा भारी वाहन डायवर्सन— चिल्हाटी तिराहा से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी भारी वाहन सेंदरी—मोपका बाईपास होकर आगे की यात्रा तय करेंगे।
✡️इसी प्रकार दुपहिया, कार एवं हल्का वाहन मोपका—सरकंडा—लिंगियाडीह—दयालबंद—तोरवा होकर आना जाना कर सकेंगे✡️

(01) छठ घाट तिराहा डायवर्सन— इस तिराहा से छठ घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा सभी प्रकार के कार आदि वाहनों को डायवर्सन किया जाएगा जो की आरके नगर लिंगियाडिड रोड से सरकंडा एवं दयालबंद की ओर से आना-जाना कर सकेंगे।

(02) धान मंडी मोड़ (तोरवा पेट्रोल पंप) डायवर्सन— यहां से छठ घाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा सभी प्रकार के कार आदि वाहन गुरु नानक चौक, दयालबंद होते हुए शहर एवं लिंगियाडीह, सरकंडा, मोपका की ओर आवागमन कर सकेंगे।

✡️ यातायात पुलिस की आम लोगों से अपील है कि कृपया परिवर्तित मार्ग का उपयोग करते हुए आवागमन करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके✡️

हेल्थ टीम रहेगी तैनात

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।