Latest news

प्रार्थना सभा भवन के उद्घाटन को लेकर बवाल, भाजपा नेता प्रबल प्रताप और कांग्रेस विधायक अटल आमने-सामने…. जानिए क्यों है पुलिस अलर्ट

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read

00 जूदेव का आरोप स्थानीय विधायक धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे, अटल की चुनौती किसी गांव में घुसकर दिखाएं तो जशपुर जैसा होगा हाल

00 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र का मामला

धर्मांतरण के आरोप को लेकर विरोध प्रदर्शन।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर में प्रार्थना सभा भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया। भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन और धर्मांतरण कराने के आरोपों पर विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी उन्हें चुनौती देते हुए किसी भी गांव में घुसने पर जशपुर जैसा हाल होने की बात कही। इस मामले को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है।

रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुड़ु के आश्रित गांव बंगलाभाठा में आदिवासी क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने आदिवासी समुदाय प्रार्थना घर के नाम से चर्च का निर्माण कराया है। मंगलवार की सुबह 11.30 बजे से प्रार्थना सभा घर का उद्घाटन होना था।इसमें बिशप डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ के सुषमा कुमार के साथ ही कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव शामिल होने वाले थे। इस लेकर भाजपा के  नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने जमकर हंगामा किया। धर्मांतरण के आरोप को लेकर तनाव की स्थिति है। जिसके चलते आयोजन को स्थगित करना पड़ा। दरअसल, आदिवासी समुदाय की प्रार्थना सभा भवन का मंगलवार को उद्घाटन का विरोध करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने विरोध कर दिया, जिसके चलते प्रार्थना सभा का उद्घाटन रोकना पड़ा।विधायक अटल श्रीवास्तव ने एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा से भी मुलाकात कर शिकायत की। उन्होंने कहा कि जब धर्म गुरु बागेश्वर धाम सीएम हाउस आ सकते हैं, तो पास्टर क्यों नहीं आ सकते। सबको धर्म और प्रार्थना की आजादी है। कोई भगवा पहन कर गुंडागर्दी करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस तरह से विरोध प्रदर्शन किया। कोटा क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि, गांव के सरपंच को थाने में बैठाकर पुलिस ने दहशत फैलाने का काम किया है। अगर सरपंच को खतरा था तो वो ऐसे लोग से निपट सकता है। पुलिस की आड़ में ऐसे भगवाधारी बाहरी तत्वों को बढ़ावा न दिया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

विधायक की शह पर हो रहा धर्मांतरण: प्रबल

भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों ने इस विरोध का मोर्चा संभाला। उन्होंने प्रशासन पर धर्मांतरण की गतिविधियों की अनदेखी करने और स्थानीय विधायक पर शह देने का आरोप लगाते हुए सरकारी जमीन चर्च बनाने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

अगली बार गांव में घुसने से पहले सोचें- अटल

इस घटना के बाद बुधवार को ग्राम पुड़ु के सरपंच पति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे। जिसके बाद विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां विधायक श्रीवास्तव ने प्रशासनिक अधिकारी से कहा कि, इस तरह से प्रशासन की अनुमति के बिना गांव में घुसना और कार्यक्रम का विरोध करना गलत है।

तो होगा कलेक्ट्रेट का घेराव

अटल ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगली बार प्रबल प्रताप इस तरह से कोटा क्षेत्र के किसी गांव में घुसने से पहले चार बार सोच लें। नहीं तो आने वाले समय में बिलासपुर में भी जशपुर जैसी घटना होगी और लोग सड़क पर आएंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।पुलिस से भी शिकायत कर की एफआईआर की मांग।धर्म गुरु बागेश्वर धाम सीएम हाउस आ सकते हैं, तो पास्टर क्यों नहीं आ सकते।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।