रंग-बिरंगी रोशनी से तोरवा घाट दमका, पर्व की बिखरी खुशियां
00 सीसीटीवी से होगी निगरानी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर का स्थाई छठ घाट दुल्हन की तरह से सज गया है। यहां छठ पर्व की तैयारी पूरी हो चुकी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस, नगर निगम और अन्य विभागों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। शाम को घाट रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हो उठा। जिसकी आभा देखते बन रही थी।
इस साल भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए घाट पर सुरक्षा, साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था पर बल दिया जा रहा है। मालूम हो कि रविवार दोपहर कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को घाट स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करने के साथ-साथ अग्निशमन और एंबुलेंस सेवाओं को भी तैयार रखने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। साथ ही कलेक्टर और एसपी ने अपील की कि अरपा नदी को प्रदूषण मुक्त रखा जाए और पूजा के दौरान किसी प्रकार का प्लास्टिक या कचरा नदी में प्रवाहित न किया जाए। नगर निगम कमिश्नर अमितकुमार भी उपस्थित रहे। छठ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री वीएन झा ने बैठक के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया कि छठ घाट की सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
नहाए खाए के साथ छठ व्रत शुरू
पांच नवंबर को ‘नहाए खाए’ से छठ व्रत का शुभारंभ होगा। छह नवंबर को श्रद्धालु ‘खरना’ का प्रसाद ग्रहण करेंगे। सात नवंबर को संध्या में छठ माता की पूजा करते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा और आठ नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त होगा।
इन्होंने किया कलेक्टर एसपी का स्वागत
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान छठ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष वीएन झा सहित प्रवीण झा,, धर्मेंद्र दास, विजय ओझा, बृजेश सिंह, रोशन सिंह, अमरेंद्र कंठ, राम प्रताप सिंह, धनंजय झा, सुधीर झा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं छठ पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। छठ पूजा समिति की ओर से कलेक्टर एसपी का शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।