शहर में आयोजित मुख्य समारोह में विधायक धर्मजीत, सुशांत, लहरिया व अटल रहेंगे मौजूद
बिलासपुर।- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।छत्तीसगढ़ राज्य अपने निर्माण के शानदार 24 वर्ष पूर्ण कर गौरवशाली 25 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। ।इसलिए प्रदेश के साथ साथ बिलासपुर में भी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को रजत जयन्ती के रूपके मनाया जायेगा।इसके लिए सारी तैयारियां जोरों से चल रही है।बिलासपुर पुलिस मैदान में अलग अलग 40 से अधिक विभागों के स्टॉल के अलावा भव्य रूप से स्टेज तैयार किया जा रहा है।रविवार
को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने कलेक्टर अवनीश शरण,,एसपी रजनेश सिंह,,निगम कमिश्नर अमित कुमार,,एसडीएम,,एएसपी,,सीएसपी आरआई और थानेदार सहित अन्य मौजूद रहे।जानकारी मिली कि 5 नवम्बर को बिलासपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न भव्य प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे।जहां देश प्रदेश से कलाकारों के साथ अतिथि भी शिरकत करेंगे।इसके अलावा यहां मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम अरुण साव,,नगर विधायक ,,तखतपुर
विधायकधरमजीतसिंह,,विधायक,,विधायक शुशांत शुक्ला,,अटल श्रीवास्तव सहित अन्य एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के साथ शहरवासी शामिल होंगे।इतने बड़े आयोजन के दौरान प्रवेश से लेकर बाहर जाने वाले रास्ते और खासकर ट्रैफिक व्यवस्था को किस तरह से व्यवस्थित रखा जाए इसपर गहन विचार चल रहा है।वहीं सभी की सुरक्षा के लिहाज से भी पुलिस मैदान के आसपास पुलिस के अधिकारी दल बल के साथ तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में शहर विधायक अमर अग्रवाल मौजूद नहीं होंगे उन्हें कवर्धा की जिम्मेदारी सौंप गई है।