

00 आबकारी विभाग की वृत्त तखतपुर में कार्रवाई
Bilaspur बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के सख़्त निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गनियारी घुटकू बेलटुकरी में दबिश दी गई|इस दौरान खेत में छिपा कर रखी गई भारी मात्रा में महुआ शराब जप्त की गई।
क्या मिला
जब्त मात्रा -211लीटर महुआ शराब एवं 215डिब्बों में भरा कुल 3300किलोग्राम महुआ पास लहान
गिरफ्तार आरोपी – 01
अजमानतीय प्रकरण -02
*1.पुनिता बाई वर्मा गनियारी थाना कोटा से 08 लीटर महुआ शराब *छ.ग आबकारी अधिनियम की धारा34(2) 59(क)का प्रकरण दर्ज किये जाकर आरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया|*
गनियारी में खेत में एवं मैदानी इलाकों में छुपाकर रखी गई महुआ शराब 203लीटर महुआ शराब एवं3300किलोग्राम महुआ पास लाहान को बरामद कर लावारिस प्रकरण दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया|
कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर छबीलाल पटेल आबकरी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला रमेश दुबे भूपेंद्र जामरे एवं स्टाफ़ मुख्य आरक्षक सुभास तिवारी जनक राम जगत जयशंकर कमलेश अनिल पाण्डेय कल्याण चेहरा आरक्षक प्रभुवन बघेल नवनीत पाण्डे राहुल दुबे एवं सिद्धार्थ श्रीवास्तव तथा ड्राइवर ललित सिंह जितेंद्र शर्मा संदीप खलखो को उपस्थित रहे|
लगातार 3 दिनों से इन क्षेत्रों में कार्यवाही कर अधिकांश महुआ शराब का निर्माण करने वालों को जेल निरुद्ध किया गया |आज दिनांक को भी आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गनियारी में छापामार कार्यवाही कर खेतों यह मैदान में छुपाकर रखे गए कच्ची शराब एवं लहान को बरामद कर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज किया|
ग्राम गनियारी के 9 स्थानों सत्यवती वर्मा कुंवरिया वर्मा पुष्पा वर्मा रतवाई वर्मा अन्नपूर्णा वर्मा सिद्धांत वर्मा जानू वर्मा मंगलीन बाई वर्मा शिववर्मा ,ग्राम बेलटुकरी में 3स्थान संदीप वर्मा आदिप वर्मा दुर्गा बाई वर्मा तथा घुटकू में 2 स्थान केसर लोनीया धनीराम लोनिया के घर आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई |