





Bilaspur बिलासपुर।शारीरिक शिक्षा शिक्षा संघ बिलासपुर के तत्वाधान में मिनी स्टेडियम बिलासपुर में डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है आयोजन सचिव अख्तर खान ने बताया कि अतिथि के रूप मे आधारशिला स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर नवदीप अरोड़ा सरदार बिल्डकॉन , अर्पित केसरवानी महर्षि वाजपेई थे। आज पांचवे दिन 5 मैच खेले गए जिसमें पहला मुकाबला मुंगेली पुलिस व जांजगीर पुलिस के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेली पुलिस ने निर्धारित 10 ओवरों में 158 रन बनाया इलेक्शन का पीछा करने उतरी जांजगीर पुलिस की टीम मात्र 59 रन ही बना सकी इस मैच के मैन ऑफ द मैच टेक सिंह थे इस मैच के निर्णायक आसिफ अली जय मानिकपुरी थे आज का दूसरा मुकाबला बाजार एजुकेशन के मध्य खेला गया इसमें बलौदा बाजार एजुकेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 55 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरबा पुलिस ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट हुए लक्ष्य हासिल कर लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच वीरू जिन्होंने तीन विकेट लिए थे इस मैच के निर्णायक मुकेश कश्यप विजय मिश्रा थे तीसरा मैच लोरमी टीचर्स वी गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें लोरमी टीचर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 99 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु घसीदास विश्वविद्यालय की टीम मात्र 59 रन ही बना सकी इस मैच के मैन ऑफ द मैच विक्की बघेल थे इस मैच के निर्णायक अमलेश पाली व राजेंद्र नेताम थे चौथा मैच मुंगेली पुलिस वह कोरबा पुलिस के मध्य खेला गया जिसमें मुंगेली पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेली पुलिस ने 8 विकेट खोकर 78 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरबा पुलिस ने सात ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच इरफान थे इस मैच के निर्णायक संदीप गाहिरे व अमित यादव थे। पांचवा मैच सकरी थाना व सीसीएफ बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें सीसीएफ बिलासपुर ने 6 विकेट होकर 90 रन बनाएं जिस पर सचिन ने 62 रनों का योगदान दिया मगर या मुकाबला बहुत ही रोमांच भरा रहा अंतिम गेंद में तीन रन बनाकर सकरी थाना ने यह मैच जीत लिया इस मैच के निर्णायक जितेंद्र चौहान व अनीश कौशिक l, कमेंटेटर कृष्णा तिवारी इस मैच के मैन ऑफ द मैच भूपेंद्र वाणी थे।आयोजन को सफल बनाने में योगेश पांडे विवेक दुबे अमित तिवारी अमित मिश्रा महेश शर्मा साजिद खान परिवेश दीवान,धनीराम यादव कृष्णा पटेल अंकुर रजक लखन देवांगन निषाद योगेंद्र यादव आदि शामिल है