Latest news

भ्रष्टाचार पर प्रहार :सुकमा में ईडी और ईओडब्ल्यू की रेड , अफसर के ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और नकदी मिलने का दावा

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

बिलासपुर।रविवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा की टीमों ने सुकमा जिले में वन विभाग के अफसरों और ठेकेदारों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की खबर है।

ये छापेमारी भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतो पर की गई। छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और संदिग्ध लेन-देन से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं। डीएफओ के कार्यालय और निवास व वन कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। इसके अलावा कोन्टा और छिंदगढ़ में कई जगहों पर पूछताछ की जा रही है। सुकमा के अलावा दक्षिण बस्तर के अन्य जिलों में भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई चल रही हैं। बताया जा रहा कि
छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बैंक अकाउंट डिटेल्स और डिजिटल डेटा जब्त किया गया है। इसके अलावा कई संदिग्ध लेन-देन की जानकारी भी अधिकारियों के हाथ लगी है। जिनकी जांच की जा रही। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।