Latest news

बिलासपुर जिला पंचायत चुनाव :  कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, सतकली अध्यक्ष और स्मृति होंगी उपाध्यक्ष पद की दावेदार, भाजपा ने अभी पत्ते नहीं खोले

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुरBilaspur। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतर्गत बिलासपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती सत्तकली बावर और उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमती स्मृति श्रीवास को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

इस निर्णय के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की अध्यक्षता में गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया। नई जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों की सर्वसम्मति से इन नामों को प्रस्तावित किया गया। पत्र में निर्देश दिया गया है कि चयनित उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाए और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

स्मृति श्रीवास के समर्थकों का कहना है कि इस घोषणा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को सामाजिक और राजनीतिक अनुभव के आधार पर चुना है। श्रीमती सत्तकली बावर और श्रीमती स्मृति श्रीवास के चयन को पार्टी की रणनीतिक सोच का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने इन दोनों उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव में पूरी मजबूती से सहयोग करें। पंचायत चुनावों में कांग्रेस के इस कदम को पार्टी की ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।