Latest news

शहर विधायक अमर ने छात्राओं को बांटी साइकिल

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

0 कुदुदंड स्कूल में हुआ आयोजन


बिलासपुर।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुदण्ड में निशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के कार्यक्रम के मुख्यातिथि बिलासपुर  विधायक अमर अग्रवाल  के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया। श्री अग्रवाल का संस्था की प्राचार्या रीता तिवारी द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ।संस्था की प्राचार्या ने अपने विधालय के मूलभूत मांगो के लिए मांगपत्र प्रतिवेदन पढा। श्री  अग्रवाल ने सभी मांगों को अपने विधायक मद से अतिशीघ्र पूर्ण करने का अश्वासन दिया गया ताकि जल्द ही छात्र छात्राओं को उक्त सुविधा का लाभ मिल सके । इस अवसर पर नवमी कक्षा की छात्राओं नें छतीसगढ़ी नृत्य की  प्रस्तुति दी बच्चों के नृत्य ने दर्शकों के मन को मोह लिया कार्यक्रम का संचालन नरेश कुमार बर्मन ने किया आभार प्रदर्शन श्री के के दुबे वारिष्ट व्याख्याता द्वारा किया गया इस अवसर पर अशोक विधानी , भाजपा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल वार्ड पार्षद, श्रद्धा जैन, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कमल जैन ,रोहित मिश्रा, लक्ष्मी धर काछी, चंद्रकांत धुव, राजेंद्र ठाकुर, प्रमोद शर्मा मिनाक्षी , सरिता ठाकुर,नाजीम खान, एवं शाला परिवार के शके के दुबे,श्री रामप्रताप यादव, श्रीमती सरिता मिश्रा, श्रीमती सपना दुबे श्रीमती ,पूनम बैरियार , निर्मला त्रिपाठी,सुनिता बाचपेयी,प्रशांत कोन्हेर,दिलिप ठेठवार , कुसुम लताओट्टी,सभी सदस्य  उपस्थित थे।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।