Latest news

गलत इलाज से दो बच्चों की मौत, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

Bilaspur बिलासपुर। कोटा विकासखंड क्षेत्र के एक झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दो बच्चों के गलत इलाज के कारण मौत होने का आरोप है।

नाम आरोपी

1- दीपक गुप्ता उर्फ़ चिंटू गुप्ता पिता केदारनाथ गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी टेंगनमाडा करवा चौकी बेलगहना चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
17.07.2024 को प्रार्थी जब्बार अली निवासी करवा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.07.2024 को ग्राम टेंगनमाडा के झोलाछाप डाक्टर चिंटू गुप्ता के द्वारा गलत ईलाज से प्रार्थी के दोनों पुत्र इरफ़ान अली उम्र 13 वर्ष व इमरान अली उम्र 14 वर्ष की मृत्यु हो गई हैं उपरोक्त सूचना पर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कर जाँच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया मर्ग जाँच के दौरान FSL रिपोर्ट, हिस्टोपैथोलीजिकल रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्पूर्ण जाँच पर आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ़ चिंटू गुप्ता के द्वारा बिना वैध चिकित्सा लाइसेंस के ईलाज करने से बच्चों की मौत होने से आरोपी के विरुद्ध धारा 105 BNS अपराध धारा सदर अपराध घटित करना पाए जाने पर दिनांक 16.04.2025 को धारा 105 BNS कायम कर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को तत्काल अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया, जिनके परिपालन में श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता पिता केदारनाथ गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी टेंगन माडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को आज दिनांक 16.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया हैँ उक्त कार्यवाही में चौकी बेलगहना प्रभारी उप भावेश शेंडे, सउनि भरत राठौर, आरक्षक तरुण केशरवानी की विशेष भूमिका रही।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।