बिलासपुर/ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कतिया समाज के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कतिया समाज का बैठक मध्यप्रदेश के सिवनी जिला में रखा गया जहां कई प्रदेश के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया उसी प्रकार छत्तीसगढ़ कतिया समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया अनुसूचित जाति वर्ग में आने वाले जिला कतिया समाज बिलासपुर व प्रदेश भर में खुशी का माहौल बना हुआ है मनीष गढ़ेवाल कतिया समाज कोनी प्रभाग से आते हैं और इन्होंने पुर्व में सरपंच और फिर पार्षद बनकर एमआईसी मेम्बर रहें और निरंतर समाज को आगे बढ़ाने में पुरा प्रयास रहा इन्हीं सभी कार्यों को देखते हुए इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कतिया समाज के द्वारा सम्मानित किया गया इसके लिए छत्तीसगढ़ कतिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गढ़ेवाल, महासचिव अभिषेक गढ़ेवाल, कोषाध्यक्ष रामकुमार गढ़ेवाल (बसंत), सुखनंदन गढ़ेवाल सालिकराम गढ़ेवाल, कतिया समाज लोखंडी के सचिव श विनय गढ़ेवाल ने बधाई दिए।