बिलासपुर । शहर के वार्ड नंबर 64 महामाया नगर बिरकोना में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई।जिसमे एक कि मौके पर ही मौत हो गई।कोनी मार्ग से हाइवा चालक सरकंडा कि ओर जा रहा था ।इस दौरान बाइक सवार 22 वर्षीय युवक ओमी साहू अपने घर डबरी पारा सरकंडा कि ओर जा रहा था। बिरकोना अटल चौक से सरकंडा कि ओर जाने के लिए रास्ते पर हाईवा ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस मौक़े पर पहुंची और हाइवा को अपने कब्जे मे लिया साथ ही साथ हाइवा चालक को लेकर थाने पहुचे जहाँ आगे कि पूरी कार्यवाही कोनी पुलिस द्वारा कि जा रही है।