Latest news

कौन है जो भूमाफियाओं की कर रहा मदद, 11एकड़ सरकारी जमीन से कब्जा हटाने चलाना पड़ा बुलडोजर

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

खमतराई में जिस पर बेचने का लगा है आरोप उसके चार दुकान और मकान को गिराया गया

बिलासपुर। छत्तीसगढ के बिलासपुर में आखिर कौन है वह नेता और अफसर जिसकी मदद से भूमाफिया खुलेआम सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिला प्रशासन एवं निगम जरूर बीच-बीच में कार्रवाई कर रहा है इसी कड़ी में खमतराई में 11 एकड़ जमीन पर हुए कब्जे में रविवार को बुलडोजर चला।

2019में निगम सीमा में शामिल खमतराई के लगभग 11 एकड़ शासकीय भूमि में तकरीबन 94 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। प्रशासन द्वारा मामले की तहकीकात करने पर मालूम चला की उसी सरकारी भूमि में अवैध रूप से रहने वाले मणिशंकर त्यागी द्वारा अन्य लोगों को सरकारी जमीन टूकड़े में करके बेच दिया गया है। निगम प्रशासन ने सबसे पहले मणिशंकर त्य को जमीन और निर्माण संबधी दस्तावेज पेश करने के लिए नोटिस दिया,समय सीमा के भीतर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश परअतिक्रमण और जोन क्रमांक 7 की टीम ने  त्यागी के अवैध मकान और दुकान को तोड़ा। उक्त भूमि के शेष अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जाएगा और आरोपी मणिशंकरएल के खिलाफ आगे प्रशासन एफआईआर कराने की तैयारी में है।

कमिश्नर और एसडीएम मौके पर रहे

खमतराई में किए गए 11 एकड़ के सराकारी जमीन पर अतिक्रमण का आज मौके पर जाकर निगम कमिश्नर  अमित कुमार और एसडीएम  पीयूष तिवारी ने निरीक्षण किया है। उक्त भूमि से अतिक्रमण को हटाने और अन्य कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।

दो एकड़ समाज को आबंटित है

खमतराई के 11 एकड़ अतिक्रमित भूमि में दो एकड़ वह जमीन भी शामिल है जिसे ब्राम्हण समाज को दी गई है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।