बिलासपुर ।प्रेमिका द्वारा प्रेमी को भविष्य में संबंध नही रखने और दोबारा उसके पास नही आने की बात कहने पर प्रेमी इतना नाराज हुआ कि तुम मेरी नही हो सकती तो किसी और की होने नही दूंगा कहकर प्रेमिका का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकरीपारा निवासी गीता सिंह ठाकुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि टिकरीपारा वार्ड 3 में उसने अपना घर पिछले 3 सालों से मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम ठकुरीकापा निवासी नरेंद्र सोनकर उर्फ बौना पिता स्व तिरजुगी सोनकर उम्र 43 वर्ष निवासी ठकुरीकापा को किराए में दिया हुआ था उसके साथ रेजा का काम करने वाली गांव की ही लता सोनकर के साथ प्रेम संबंध था जिस घर को नरेंद्र सोनकर किराए में लिया हुआ था लता सोनकर के साथ आता जाता था। 11 अक्टूबर को नरेंद्र सोनकर सुबह 10 बजे अपने कमरे में प्रार्थी से मिला था और उसने बताया कि एक दिन पहले लता सोनकर से उसका विवाद हो गया और लता सोनकर ने अपना मोबाइल तोड़ दिया है। शाम 4 बजे दूपहिया वाहन से मण्डी चौक के पास जब वह जा रहा था तब लता सोनकर को टिकरीपारा तरफ जाते देखा था प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि शाम 8 बजे गुड्डू ठाकुर और विक्रम ठाकुर के साथ जब वह टिकरीपारा तरफ जा रहा था तब देखा कि नरेंद्र सोनकर के मकान के अंदर की लाइट जल रही थी और अंदर में झांकने से कोई नही दिख रहा था तब ललित ठाकुर के यहां दुकान में रखी चाबी को लेकर लाइट बंद करने के लिए ताला खोलकर जैसे ही अंदर
गया तो देखा कि अंदर पलंग पर लता सोनकर का शव पड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी। इधर पुलिस को पुछताछ में नरेंद्र सोनकर ने पुलिस को बताया कि वह लता से बहुत प्यार करता था इस बीच वह दूसरे किसी व्यक्ति से बातचीत करती थी और मिलती भी थी इस बात को लेकर वह नाराज था और 10 अक्टूबर को उसके साथ उसका विवाद हुआ था जिस पर उसने कहा कि वह भविष्य में उसके साथ संबंध नही रखना चाहती उससे अब दोबारा नही मिलेगी। इस बात से नाराज होकर उसने अपनी प्रेमिका लता जिस स्कार्प को पहनी थी उसे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।