बिलासपुर। बुराई पर अच्छाई के प्रतीक विजयदशमी के पर्व पर नगर वासियों एवं प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल ने सभी वर्गों की समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की है। जारी संदेश में उन्होंने कहा आदिशक्ति जगज्जननी माँ दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे। भारतीय संस्कृति में विजयादशमी आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व का पर्व है,यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।यह पर्व रावण के वध और भगवान राम की जीत को दर्शाता है, जो हमें सिखाता है कि अंततः सत्य, धर्म और न्याय की ही विजय होती है। अमर अग्रवाल ने इस अवसर पर नगरवासियों का आह्वान किया कि वे भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर सदाचार के मार्ग पर चलने का संकल्प लें, जिससे सामाजिक समरसता स्थापित हो सके। उन्होंने कहा आधुनिक संदर्भों में विजयादशमी मनाने की सार्थकता तभी है जब हम आंतरिक और बाहरी चुनौतियों की पहचान कर उनका समाधान करें और भीतर की बुराइयों पर विजय प्राप्त कर सदगुणों का विकास का संकल्प लेवे।
रेलवे नार्थ इंस्टिट्यूट, पुलिस ग्राउंड, लाल बहादुर शास्त्री मैदान, पुरानाबसस्टैंड, नूतन चौक,चांटीडीह में रावण दहन करेंगे नगर विधायक।
विजयदशमी के अवसर पर शहर के आधा दर्जन स्थानीय समितियां के द्वारा आयोजित सार्वजनिक दशहरा एवं रावण दहन कार्यक्रम विधायक श्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। इस अवसर पर वे शनिवार सायं 6 बजे नॉर्थ इंस्टिट्यूट रेलवे मैदान में सार्वजनिक रावण दहन कार्यक्रम के पश्चात शाम 6:45 पर नगर निगम द्वारा आयोजित पुलिस मैदान सिविल लाइन में आयोजित रावण दहन करेंगे। तत्पश्चात वे मनोहर टॉकीज के पास जूना बिलासपुर स्तिथ संघ कार्यालय में शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि 8:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री शाला मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में पुतला दहन करेंगे।इसी क्रम में श्री अमर अग्रवाल रात्रि 8:30 बजे पुराना बस स्टैंड परिक्षेत्र में , रात्रि 9:00 बजे नूतन चौक सरकंडा मैदान में एवं रात्रि 9:45 बजे मेलपारा चांटीडीह में आयोजित सार्वजनिक दशहरा कार्यक्रम में शामिल होकर रावण दहन करेंगे।